स्पेशल

बेबाक पत्रकारिता लोगो को दिखाती है सच्चाई का आईना: अनिल रॉयल

-मीडिया सेंटर पर हुआ एक आम सभा का आयोजन,

अध्यक्ष ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ किया विचार विमर्श

मुज़फ्फरनगर। मीडिया सेंटर पर एक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने की। इस दौरान पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया। मीडिया सेंटर अध्यक्ष व रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल ने पत्रकारों की समस्याओं को सुना और समाधान कराया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से डरने की बात नहीं है इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मिशाल कायम करने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि छह इंच की कलम की ताकत चार फिट की तलवार को काट सकती है यदि बेबाक और और निडर पत्रकारिता की जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग इतने एक्टिव हो रहे है कि घटना होते ही वीडियो सोशल मीडिया पर कैप्शन सहित मिनटों में प्राप्त की जा सकती हैं, भले ही उस वीडियो की पुष्टि हो पाई हो या न हो पाई हो। हालांकि इस प्रकार की सतर्कता दिखाने के चक्कर में मुंह की खानी भी पड़ जाती हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में तथ्यों के आधार और निडर पत्रकारिता आपको ऊंचाइयों तक ले जाती है, इस तरह की बेबाक पत्रकारिता लोगो को सच्चाई का आईना दिखाकर जागरूक करती हैं। वहीं मीडिया सेंटर के महामंत्री व दैनिक मुद्ग़ल टाइम्स के संपादक अनुज मुद्ग़ल ने कहा कि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर जनता आंख बंद कर भरोसा करती हैं, प्रति दिन प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित होने वाली खबर गलत भी प्रकाशित की गई है तो जनता उसी को सच मान लेती हैं, यदि बेबाक पत्रकारिता की जाए तो जनता को भी सही बुरे का पता चल सकता है। वहीं मीडिया सेंटर के कार्यकारी अध्यक्ष बिनेश पंवार ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों अपनी कलम का सदुपयोग करना चाहिए न कि दुरुपयोग, क्योंकि देश प्रदेश का माहौल बिगाड़ने और सुधारने में कलम अहम भूमिका निभाती हैं अगर कलम ही गलत चल जाए या गलत हाथों में चली जाए तो माहौल बिगड़ने में समय नहीं लगता। मीडिया सेंटर पर आयोजित हुई आम सभा में मुख्य रूप से अनिल रॉयल, बिनेश पंवार, अनुज मुद्ग़ल, पवन अग्रवाल, दिलशाद गनी, खुशी कुरैशी, अमरीश बालियान, शाहनवाज अंसारी, आसिफ अली, जॉनी शर्मा, नीरज प्रजापति, संजय धीमान, मोनू सिंह, अमित कुमार, नसीम सैफी, नासिर खान, रविन्द्र सिंह, मौ. शाकिर, शमशेर खान, नौशाद खान, वाशु देव शर्मा, तनवीर मलिक, जितेंद्र राठी, अमित कुमार, नवनीत शर्मा, शुजा जैदी, आसिफ शीशमहली, प्रशांत बख्शी, कुलदीप त्यागी, आफताब आलम, कोमल कुमार, गौरव चौटाला आदि मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram