Saturday, November 23, 2024

राज्य

हिंदू बनना चाहता है गाजियाबाद का एक मुस्लिम परिवार, घर वापसी रोकने को जिहादी दे रहे धमकी

SG

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाला एक मुस्लिम परिवार घर वापसी करना चाहता है। लेकिन उसे हिंदू बनने से रोकने को लेकर धमकी दी जा रही है। धमकी देने का आरोप समुदाय विशेष के कुछ युवकों पर हैं। पीड़ित मोहम्मद रईस ने इस संबंध में इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद रईस वर्ष 2014 से इंदिरापुरम में अपनी पत्नी सुगरा, बेटे शाद व बेटी रिमशा के साथ रहते हैं। वह मूल रूप से दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 के जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं। दिल्ली में उनका कपड़ों का कारोबार है। मोहम्मद रईस का कहना है कि वह बीते 3-4 सालों से हिंदू धर्म को जान-समझ रहे हैं और इससे प्रभावित हैं। इसके चलते वह परिवार के साथ हिंदू धर्म अपनाना चाह रहे हैं । बकौल रईस, जब उन्होंने यह बात अपने परिजनों को बताई तो सब नाराज हो गए। कई लोगों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया।

रईस के अनुसार परिचित उन्हें हिंदू धर्म अपनाने से रोक रहे हैं। इसी क्रम में डासना का रहने वाला उनका परिचित रेहान और राजा दिसंबर में उनके घर आए। हिंदू धर्म नहीं अपनाने के लिए कहा। मदद के नाम पर 10 हजार रुपए भी दिए। मोहम्मद रईस ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी 2023 को ये लोग फिर से उसके घर आए और बहला-फुसलाकर नोएडा ले गए। वहाँ घर वापसी नहीं करने का दबाव डाला। मना करने मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया। वे किसी तरह से वहाँ से जान बचाकर भागे।

उन्होंने इसकी शिकायत इंदिरापुरम थाने में की है। मामले को लेकर एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, “27 जनवरी 2023 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई थी। एक मुस्लिम युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह धर्म परिवर्तन करना चाहता है। इस वजह से उसे लगातार धमकी मिल रही हैं। युवक ने मामले में कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिसे लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया है।” एसीपी ने कहा कि कोई भी बालिग व्यक्ति अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन कर सकता है। यह उसका लोकतांत्रिक अधिकार है। रईस र उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।