Wednesday, November 27, 2024

राज्य

मोदी सरकार का नहीं कोई जवाब : त्योहार पर किया पकवान का स्वाद खराब!

SG

होली पर दिया महंगाई का जोरदार झटका
•  घरेलू गैस सिलिंडर पर ५० रुपए बढ़ाए
 मुंबई
देश की अर्थव्यवस्था काबू में होने की बात करनेवाली मोदी सरकार का वाकई कोई जवाब नहीं है। होली का त्योहार करीब है और सरकार ने इस मौके पर देश की जनता को महंगाई का जोरदार झटका दिया है। त्योहार पर बननेवाले आम आदमी के पकवान का स्वाद उसने खराब कर दिया है। सरकार ने घरेलू रसोई सिलिंडर के दाम ५० रुपए प्रति सिलिंडर बढ़ा दिए हैं।
बता दें कि होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। कल १ मार्च से घरेलू गैस सिलिंडर महंगा हो गया है। मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब १,१०२.५० रुपए प्रति सिलिंडर के दाम पर मिलेगा। इसका पिछला दाम १०५२.५० रुपए प्रति सिलिंडर था। खास बात तो ये है कि बीते दो साल से गैस सिलिंडर के दाम कम नहीं हुए हैं। इस दौरान गैस सिलिंडर के दाम में काफी इजाफा हो चुका है।

दो साल में रु.२८४ रुपए महंगा हुआ सिलिंडर!
सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर का भाव ५० रुपए बढ़ाकर लोगों को होली का तोहफा दे दिया है। पिछले दो सालों में ९ बार दाम बढ़ाए गए हैं। अप्रैल २०२१ में गैस सिलिंडर के दाम ८०९ रुपए थे। इन ९ बार में गैस सिलिंडर के दाम में २८४ रुपए का इजाफा हुआ है। साल २०२१ में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में २०५.५ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। साल २०२२ में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में १५३.५ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। साल २०२३ में यह पहला मौका है जब घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

गत १ जुलाई को बढ़ा था दाम
घरेलू सिलिंडर के दाम ८ महीने के बाद बढ़े हैं और इससे पहले १ जुलाई को घरेलू सिलिंडर के दाम में इजाफा देखा गया था। इससे पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में जुलाई में ही इजाफा हुआ था और उसके बाद से कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम तो बढ़े हैं, पर घरों में काम आनेवाली रसोई गैस के दाम में इजाफा नहीं किया गया था।

दो साल से नहीं हुआ सस्ता
आखिरी बार घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में अप्रैल २०२१ को कमी आई थी। तब आईओसीएल ने बेहद मामूली गिरावट यानी १० रुपए कम कर दिए थे। तब घरेलू गैस सिलिंडर के दाम ८१९ रुपए से घटाकर ८०९ रुपए तक कर दिए थे। उसके बाद से २४ महीनों में सिर्फ ९ बार ही ऐसा मौका आया है, जब घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। बाकी महीनों में गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

कमर्शियल सिलिंडर भी हुआ महंगा
कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में ३५०.५० रुपए की भारी-भरकम बढ़ोतरी कर दी गई है

६ माह में १० रुपए महंगा हुआ दूध
मुंबई में दूध की कीमत जिस तेजी से बढ़ रही है, यह आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। आलम ये है कि बीते ६ महीने में ही यहां दूध की कीमत करीब १० रुपए लीटर बढ़ चुकी है। गत सितंबर में ही ५ रुपए दाम बढ़ाए गए थे। तब भैंस का दूध ७५ रुपए से बढ़कर ८० रुपए लीटर हो गया था। ताजा बढ़ोतरी के बाद दूध की कीमत ८५ रुपए हो गई है। दूध के दाम में अचानक आई इस बढ़ोतरी से गरीब और मध्‍यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ गया है।

गाय का दूध भी महंगा
मुंबई में भैंस ही नहीं, गाय का दूध भी महंगा हुआ है। फरवरी में महाराष्‍ट्र के सभी प्रमुख गाय दूध उत्‍पादक संघों के साथ ब्रांडेड उत्‍पादकों ने भी प्रति लीटर २ रुपए दाम बढ़ा दिए थे। दूध उत्‍पादकों का कहना है कि दुधारू पशुओं की कीमत तो बढ़ ही रही है, उनके चारे और दाना, तुवर, चूनी, चना आदि की कीमतों में भी २५ फीसदी तक उछाल आ चुका है। यही कारण है कि हमें दूध की कीमतों को भी बढ़ाना पड़ रहा है। मुंबई में रोजाना ५० लाख लीटर से ज्‍यादा भैंस के दूध की खपत होती है।

ये प्रोडक्‍ट भी होंगे महंगे
दूध के दाम बढ़ने का असर सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इससे बननेवाले उत्‍पादों पर भी पड़ता है। अनुमान है कि आनेवाले समय में दूध के प्रोडक्‍ट जैसे दही, घी और पनीर की कीमतों में भी बड़ा इजाफा हो सकता है। इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में २ रुपए लीटर तक की बढ़ोतरी की थी।

दूध में भी आया ‘उबाल’, ५ रुपए हुआ महंगा
मुंबईवासियों पर कल महंगाई का डबल अटैक हुआ। पहले सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाए और उसके बाद दूध की कीमतों में भी उबाल आया है। मुंबई में १ मार्च से दूध के दाम ५ रुपए लीटर बढ़ गए हैं। मुंबई दुग्‍ध उत्‍पादक संघ (एमएमपीए) ने भैंस के दूध की कीमतों में एकमुश्‍त ५ रुपए का इजाफा किया है। एमएमपीए की ओर से कल सुबह जारी रेट के अनुसार, मुंबई में अब एक लीटर भैंस का दूध खरीदने के लिए ८५ रुपए खर्च करने पड़ेंगे, जो अभी तक ८० रुपए में मिलता था। नई दरें ३१ अगस्‍त, २०२३ तक जारी रहेंगी और इसके बाद एसोसिएशन एक बार फिर कीमतों की समीक्षा करेगा। मुंबई में दूध की कीमतों में सितंबर, २०२२ के बाद यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है