Saturday, November 23, 2024

अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

वाह रे अच्छे दिन! हिंदुस्थानियों से ज्यादा खुश हैं भूखे-कंगाल पाकिस्तानी!

SG 

  • बांग्लादेशी भी हैं बेहतर 
  • वर्ल्ड हैप्नीनेस इंडेक्स का बड़ा खुलासा

 नई दिल्ली
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में अपना ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ नहीं आता। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (डब्ल्यूएचआर)के मुताबिक, फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश सबसे खुशहाल देश हैं। वहीं इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के मौके पर जारी हुई एनुअल हैप्पीनेस रिपोर्ट में हिंदुस्थान को १२५वें पायदान पर रखा गया है।
कुल १३७ देशों की लिस्ट वाली रिपोर्ट में फिनलैंड पिछले ६ वर्षों से लगातार टॉप पर बना हुआ है। दरअसल, फिनलैंड जैसे देश उन चीजों में बेहतर हैं, जिनके लिए दुनियाभर के देश संघर्ष कर रहे हैं। फिनलैंड में लोगों के लिए मुफ्त व अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य-योजनाएं हैं, इसके अलावा कई ऐसी चीजें भी सरकार मुहैया कराती है, जो लोगों को खुशहाल रखती हैं। ऐसे देशों के अधिक खुशहाल होने की बड़ी वजह वहां जनसंख्या का कम होना और स्वच्छ वातावरण है।
रिपोर्ट में यूरोप टॉप पर
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में यूरोप के देश शामिल हैं। टॉप-२० खुशहाल देशों की लिस्ट में एक भी एशियाई देश नहीं है। टॉप-२० खुशहाल देशों में फिनलैंड के साथ-साथ डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश भी शामिल हैं। सीमा-रेखाओं के लिहाज से भी ये सभी देश एक-दूजे के आस-पास ही हैं। बता दें कि इन देशों को वर्ल्ड हैप्पीनेस में टॉप पर रखनेवाली रिपोर्ट गैलुप वर्ल्ड पोल के आधार पर तैयार होती है। ये रिपोर्ट तैयार करते वक्त विभिन्न देशों के लोगों की लाइफस्टाइल, वहां की जीडीपी, सोशल सपोर्ट, बेहद कम भ्रष्टाचार और एक-दूसरे के प्रति दिखाए गए प्रेम को आधार बनाया जाता है
रिपोर्ट हिंदुस्थान के लिए निराशाजनक
यह रिपोर्ट हिंदुस्थान के लिहाज से बेहद निराशाजनक है, क्योंकि हिंदुस्थान के पड़ोसी देशों पाकिस्तान (१०८), म्यांमार (७२), नेपाल (७८), बांग्लादेश (१०२) और चीन (६४) को लिस्ट में हिंदुस्थान से ऊपर रखा गया है। यानी कि हमसे ज्यादा खुशहाल तो पाकिस्तान के लोग माने गए हैं। हालांकि, इस मामले में अफगानिस्तान का रिकॉर्ड सबसे खराब माना गया है, उसे १३७वां यानी अंतिम स्थान