राज्य

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में ‘थूक जिहाद’ – मदीना होटल में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनानेवाला तसीरूद्दीन गिरफ्तार

SG

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां के मदिना होटल में प्रसारित एक वीडियो में तसीरुद्दीन होटल कामगार ‘तंदुरी रोटी’ हेतु तैयार किए गए आटे में थूकता दिखाई दे रहा है । पुलिस ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है। मिश्रा ने बताया कि इस मामले में नसीरुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269 (जीवन को खतरा पैदा करने वाली बीमारी फैलाने का कृत्य) और 270 (संक्रमण फैलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसलिए तसरुद्दीन को १९ जनवरी २०२३ को गिऱफ्तार किया गया है । साहिबाबाद की पुलिस अधीक्षक पूनम मिश्रा ने बताया कि, ‘इस प्रकरण की आगे की जांच चल रही है ।’

रोटी के आटे में थूक कर उसे खिलाने के अनेक प्रकरण इससे पूर्व भी सामने आए हैं । दिसंबर २०२२ में मेरठ का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था । इसमें शोयब नामक मुसलमान कामगार मवाना परिसर के रॉयल होटल में थूक कर रोटी भून रहा था ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram