इस रेस्टोरेंट में मरने के लिए आते हैं लोग, तड़पकर मर चुके हैं 3 लोग, फिर भी लगी रहती है भीड़
SG अस्पताल ऐसी जगह है, जहां बींमार शख्स ठीक होने जाता है. अगर हेल्थ को लेकर कोई ऐसी समस्या आ जाए कि उसका इलाज घर पर ना हो पाए, तब अस्पताल का रूख किया जाता है. लेकिन क्या हो अगर ऐसी जगह को अनहेल्दी चीज से जोड़ दिया जाए? लॉस वेगास में एक हॉस्पिटल थीम्ड रेस्त्रां इसी वजह से चर्चा में आ गया है. इस रेस्त्रां का नाम है हार्ट अटैक ग्रिल. ये रेस्त्रां अपने थीम, मेन्यू और यहां की सर्विस के कारण वायरल हो रहा है.हार्ट अटैक ग्रिल में खाने वालों की लाइन लगी रहती है. यहां का मेन्यू काफी अनहेल्दी माना जाता है. यहां के हर आइटम का साइज काफी बड़ा होता है और कैलोरीज से पैक रहता है. इस रेस्त्रां में कस्टमर्स को पेशेंट बुलाया जाता है. साथ ही जिस पेपर पर उनका ऑर्डर लिया जाता है वो प्रिस्क्रिप्शन माना जाता है. ऑर्डर लेने के लिए वेट्रेस नर्स जैसे गेटअप में आती हैं. सोशल मीडिया पर इस रेस्त्रां का मेन्यू कार्ड भी तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसा है मेन्यू
इस रेस्त्रां का मेन्यू काफी बड़े पोर्शन वाले आइटम्स से भरा पड़ा है. अगर शेक बनाया जा रहा है तो उसमें फैट का काफी इस्तेमाल किया जाता है. यहां के बर्गर का साइज भी काफी बड़ा होता है. किसी का नाम सिंगल बाईपास बर्गर है तो किसी का ऑक्टोप्ले बाईपास बर्गर. यहां कई अन्य तरह के हॉट डॉग्स, अल्कोहल, नो फ़िल्टर सिगरेट भी सर्व किया जाता है. यानी वो हर चीज, जिसे खाने के बाद हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है, आपको इस रेस्त्रां में मिल जाएगा. इस रेस्त्रां में मिलने वाले क्वाड्रपल बाईपास बर्गर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है. इसमें करीब 9983 कैलोरीज रहती है.