Friday, November 22, 2024

राजनीतिराज्य

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में साबरी बंधुओं ने गाई ‘अल्लाह हू’ कव्वाली, हिन्दुत्वनिष्ठों का विरोध

 SG                       भाजपा ने कहा – ‘हिंदुओं से माफी मांगे कांग्रेस सरकार’

हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुए अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कव्वाली गायक साबरी ब्रदर्स को बुलाया गया था। हिमाचल भाजपा ने मंच से गाई गई कव्वाली पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि के मौके पर साबरी ब्रदर्स ने मंच से ‘अल्लाह हू’ कव्वाली गाई।

भाजपा ने कहा है कि, चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि उन्होंने हिंदुत्व को हरा दिया है। क्या यह हरकत उसी का प्रमाण है ? हिमाचल बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है कि जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97% हो। जहां की शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो। जिस देवभूमि को छोटी काशी कहा जाता है। वहां मुस्लिम कलाकारों से ‘अल्लाह हू’ की कव्वाली गवाकर कांग्रेस सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है ?

भाजपा ने की हिंदुओं से माफी मांगने की बात

हिमाचल भाजपा का कहना है कि उनका विरोध किसी धर्म से नहीं, बल्कि मंच से है। इस मंच से हिंदू त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन यहां अल्लाह हू की कव्वाली का होना गलत है। हिमाचल भाजपा ने कांग्रेस सरकार को हिंदुओं की भावना आहत करने के लिए माफी मांगने के लिए कहा है।