Friday, November 22, 2024

वायरल न्यूज़

कभी हाथ नहीं धोती यह महिला, बताई अजीबोगरीब वजह, जानकर लोग भी हुए हैरान

SG    डॉक्‍टर कहते हैं कि जब भी आप बाथरूम जाएं या किसी भी चीज के संपर्क में आएं तो हाथ जरूर धो लें. कोरोना के समय तो यह और भी जरूरी है. हाइजीन बनाए रखना इस समय सबसे अहम है. क्‍योंकि यदि आप अपने हाथ नहीं धोते, तो आप जो भी स्पर्श करेंगे, उस पर कीटाणु लग जाएंगे. और जब आप भोजन करेंगे, तो आप अपने सिस्टम के अंदर इन बैक्टीरिया को आमंत्रित करेंगे. इससे गट इन्फेक्शन से लेकर कई तरह की बीमार‍ियां हो सकती हैं. लेकिन एक मह‍िला ने दावा किया है कि वह बाथरूम जाने के बाद कभी हाथ नहीं धोती. इतना ही नहीं, दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहती है. वजह हैरान करने वाली है.सोफिया नाम की इस मह‍िला ने टिकटॉक पर वीडियो डाला, जो काफी वायरल हो रहा है. अब तक 7 लाख से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है. सोफ‍िया ने कहा, मुझे पता है कि हाथ धोना जरूरी है, क्‍योंकि संक्रमण से तभी बचा जा सकता है लेकिन आप कोई ऐसा काम ही न करें कि संक्रमण की चपेट में आएं. उसने बताया कि जब वह टॉयलेट जाती हैं तो अपना हाथ ऐसी जगह इस्‍तेमाल करने से बचती है, जहां से संक्रमण फैल सकता है.

पानी और अन्‍य चीजों की बर्बादी   अगर हमारा हाथ गंदगी में नहीं सना तो खाना खाने से पहले हाथ धुलना क्‍यों जरूरी है. इससे पानी और अन्‍य चीजों की बर्बादी होती है. सोफ‍िया ने कहा, मुझे पता है कि यूरिन डिस्‍चार्ज के समय कैसे रहना है ताकि यूरिन शरीर या हाथों पर आए न ही. फ‍िर धुलने की नौबत ही क्‍यों आएगी. उसने बताया कि कई बार इसकी वजह से उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ जाती है. सोफ‍िया के तरीके पर कई लोग सहमत थे लेकिन कई लोगों ने ट्रोल किया. एक ने कहा, आप टॉयलेट फ्लशर को छूते हैं तो इंफेक्‍शन फैल सकता है. एक ने सुझाव दिया, बस कुछ पानी से धो लेना चाह‍िए.

त्‍वचा पर लंबे समय तक रहते कीटाणु  वास्‍तव में कीटाणुओं में मनुष्यों पर लंबे समय तक रहने की प्रवृत्ति होती है. आप लू का उपयोग करने के बाद अपने हाथों को नहीं धोते हैं, इससे दूसरों के लिए स्थिति और भी बदतर हो जाती है. आपकी त्वचा वास्तव में संवेदनशील है, खासकर आपका चेहरा. जब आप अपनी त्वचा को कीटाणुओं से भरे हाथों से छूते हैं. तब आपकी त्वचा संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है. त्वचा पर चकत्ते, दाने और जलन हो सकती है