
विकासनगर(आरएनएस)। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को दूसरे दिन की शुरुआत योग से हुई। स्वयंसेवकों से योग से होने वाले लाभ और उसके महत्व के बारे में समझाया गया। प्राध्यापक डॉ. सुदीप्ता कंडारी ने बताया कि योग ही निरोग रहने का एक मात्र उपाय है, जो हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करता है। प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमेरचंद सुमन ने छात्रों के साथ व्यक्तित्व विकास के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा व्यक्तित्व व्यक्ति की संपूर्ण गुणात्मकता है। शिविर के दूसरे सत्र में में लाखामंडल चौकी प्रभारी नवीन सिंह ने स्वयं सेवकों को साइबर क्राइम के बारे में परिचित कराया। उन्होंने बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं, जिससे सावधान रहने की जरूरत है। मौके पर सुधीर, धर्मवीर, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।