sg
जोशीमठ। उत्तारखंड के जोशिमठ में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां अब तक 600 से अधिक घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। आलम यह है कि इनमें से कई घर कभी भी गिर सकते हैं। जोशीमठ पर इस मंडराते खतरे को देखते हुए सरकार ने लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजना शुरू कर दिया है। लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज एक बजे के करीब जोशीमठ का दौरा करेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को जोशीमठ में और उसके आसपास के इलाकों में जमीन धंसने के कारण एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट समेत अन्य निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। पावर प्रोजेक्ट के टनल के अंदर का कार्य भी पूरी तरह से रोक दिया गया है। लोगों का आरोप है कि जोशीमठ में यह हालात एनटीपीसी के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की वजह से पैदा हुआ हैं। लोगों के घर गिरने की कागार पर हैं। ऐसे में अब उनके पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं, या तो अपना घर छोड़ दें या फिर जान जोखिम में डाल इस इलाके में रहें।