राजनीतिराज्य

असली शिवसैनिकों का खेड में उमड़ा अति विशाल जनसैलाब : हम देश प्रेमी हैं, देशद्रोही कहा तो जीभ काट लेंगे! -ऐतिहासिक जनसभा में उद्धव ठाकरे की ‘शिवगर्जना’

SG

मुंबई
भाजपा हमें हिंदुत्व न सिखाए, वह खुद हिंदुत्व से दूर हो रही है। भाजपा के मंच पर पहले साधु-संत मौजूद होते थे लेकिन अब अवसरवादी संत बैठ रहे हैं। ये लोग हमें देशद्रोही बता रहे हैं। मुंबई को बचानेवाले शिवसैनिक इन्हें देशद्रोही लग रहे हैं। हम देशप्रेमी हैं, हमें देशद्रोही कहा, तो जीभ काट लेंगे। ऐसी जोरदार गर्जना करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा एवं ‘मिंधे’ गुट को चेतावनी दी।
खेड विधान सभा में आयोजित विराट सभा में जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा कि अफजल खान ने शिवाजी महाराज के लोगों को धमका कर अपने साथ मिलाने का प्रयास किया था। आज वही इतिहास दोहराया जा रहा है। गद्दारों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि तुम शिवसेना के चिह्न और नाम को चुरा सकते हो लेकिन शिवसेना को कभी नहीं चुरा सकते। रत्नागिरी के खेड विधानसभा स्थित गोलीबार मैदान में उद्धव ठाकरे की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा में असली शिवसैनिकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram