Thursday, October 10, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

आइसिस के केरल मॉड्यूल का कश्मीर तक फैले तार … सोशल मीडिया से कर रहे थे आतंकियों की भर्ती

SG

श्रीनगर
आईएसआईएस के केरल मॉड्यूल से जुड़ी जानकारियों को लेकर एनआईए ने श्रीनगर सहित जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर रेड डाली। आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में एनआईए ने संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली हैं। सूत्रों की मानें तो श्रीनगर के करफली मोहल्ला हब्बाकदल के फारूक अहमद के बेटे उजैर अहमद के घर पर छापेमारी कर तलाशी ली गई। एनआईए के मुताबिक, आरोपियों ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर में हिजरत करने की योजना भी बनाई गई थी और इस यात्रा के लिए विभिन्न स्रोतों से धन जुटाया था। २०२१ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मल्लपुरम (केरल) के मोहम्मद अमीन अबू याह्या की जांच शुरू की थी, जो टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आतंक का प्रचार कर रहा था। इन चैनलों के जरिए उसने आयसिस की हिंसक जिहादी विचारधाराओं को फैलाने का काम किया। इसी के जरिए आईएसआईएस मॉड्यूल में नए सदस्यों की भर्ती की जा रही थी।

आइसिस की तरफ था केरल की दीप्ति का झुकाव
एनआईए की जांच से मिल रही जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अमीन केरल की दीप्ति मारला के संपर्क में था, जो एक परिवर्तित मुस्लिम थी। उसने मैंगलोर के अनस अब्दुल रहमान से शादी की थी. २०१५ में वह पढ़ाई करने के लिए दुबई गई थी, जहां उसकी मुलाकात मिजा सिद्दीकी से हुई और दोनों महिलाओं का आयसिस के प्रति झुकाव बढ़ गया। २०१९ में उन्होंने खुरासान जाने की कोशिश की और ईरान के तेहरान पहुंच गए। तेहरान पहुंचने के बाद खुरासान स्थित आईएसआईएस के गुर्गों से उनका संपर्क स्थापित नहीं हो सका तो वे दोनों भारत लौट आए।