SG
नई दिल्ली
अमरीकी फेडरल रिजर्व ने सोमवार यानी 13 मार्च को इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है। इसमें अमरीकी फेडरल रिजर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स इस क्राइसिस से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इस मामले में जानकार लोगों का कहना है कि रेगुलेटरी ने भी बैंकिंग अधिकारियों से बातचीत करके इससे निपटने का उपाय निकालने पर चर्चा की है। उम्मीद है कि इस तरह का कोई भी कदम लोगों में घबराहट को रोकने में मदद करेगा। ये उपाय एसवीबी क्राइसिस को जल्दी से जल्दी कंट्रोल करने के लिए किया जा रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस के बाद कई जगह ऐसी चर्चाएं हैं कि पेटीएम में अभी भी ैटठ का निवेश है।
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि सिलिकॉन वैली बैंक ने पेटीएम में किए निवेश को काफी पहले ही निकाल लिया था। बैंक ने अन्य प्राइवेट इंवेस्टर्स को अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। सिलिकॉन वैली बैंक ने पेटीएम में कुल 17 लाख डॉलर करीब 13.93 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अमरीका का 16वां सबसे बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक को रेगुलेटर्स ने बंद करने का आदेश दिया है। कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने ये आदेश जारी किया है। बैंक की मूल कंपनी एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों में 9 मार्च को 60 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद इसे कारोबार के लिए रोक दिया गया। ये अमरीका के इतिहास मेें बड़ा फेल्योर हैं।