Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़स्पेशल

प्रदूषण पर काबू करने में केंद्र सरकार विफल : दुनिया के १०० सबसे प्रदूषित शहरों में ६५ हिंदुस्थान के!

SG

नई दिल्ली
सभी देशवासियों की यह सोच होती है कि उन्हें स्वच्छ हवा और स्वास्थ्य के अनुकूल मौसम प्राप्त हो, जिससे सब निरोगवान लंबे समय तक बने रहें, लेकिन एक रिपोर्ट्स ने सभी की आशाओं पर पानी फेर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष २०२२ में भारत दुनियाभर में आठवां सर्वाधिक प्रदूषित देश रहा, जबकि उससे पिछले साल हमारा मुल्क पांचवें पायदान पर था। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि दुनिया के १०० शहरों में हिंदुस्थान के ६५ शहर भी इस सूची में शामिल हैं। भारतीय शहरों में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम) २.५, ५३.३ माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर मिले हैं।
स्विस फर्म आईक्यूएयर की रिपोर्ट में खुलासा
यह खुलासा स्विस फर्म आईक्यूएयर ने मंगलवार को जारी अपनी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट’ में किया है। बताया गया है कि यह रिपोर्ट १३१ देशों के डेटा के आधार पर बनाई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में प्रदूषित देशों की लिस्ट में पहला स्थान चाड का है। इसके बाद इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, बुर्किना फासो, कुवैत, भारत, मिस्र और तजाकिस्तान है।
प्रदूषण में दुनिया के टॉप १० में से ६ शहर भारत के
प्रदूषण के मामले में दुनिया के टॉप १० शहरों में से ६ शहर भारत के हैं। टॉप २० में १४ शहरों के नाम दर्ज हैं, टॉप ५० शहरों में ३९ भारतीय नगर हैं और टॉप १०० प्रदूषित शहरों में से ६५ शहर हिंदुस्थान के हैं। पिछले साल इस सूची में भारत के ६१ शहर थे। नए वर्गीकरण के बाद अब दिल्ली और नई दिल्ली, दोनों ही टॉप १० प्रदूषित शहरों में शामिल हैं।