गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में विदेशी मुद्रा में निवेश के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाले आरोपित ने महिला अधिवक्ता समेत दो से 88 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित इसी तरह की तीन करोड़ की ठगी में पूर्व में जेल जा चुका है। जेल में रहते समय ही दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों पीड़ितों ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित ने महिला से 74 व दूसरे व्यक्ति से 14 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
दिल्ली के गगन विहार एक्सटेंशन निवासी पूनम कालिया अधिवक्ता हैं। उनका कहना है कि एक परिचित जयवीर पांचाल के माध्यम से उनकी मुलाकात राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजिडेंसी सोसाइटी निवासी लोकेश राजपूत व उसके साथी अमन गिल उर्फ हरनेक सिंह से हुई थी। दोनों ने अपने को अलग-अलग कंपनियों का मालिक बताया और कहा कि वह विदेशी मुद्रा का कारोबार करते हैं।
आरोप है कि दोनों ने उन्हें झांसा दिया कि वह ट्रेडिंग के माध्यम से निवेश की गई रकम को दोगुना करके देते हैं। आरोपितों के झांसे में आकर उन्होंने खुद व रिश्तेदारों का 74 लाख रुपये निवेश करा दिया। समय बीतने पर उन्होंने मुनाफे के साथ रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
दूसरे मामले में राजनगर एक्सटेंशन की बिहारी शरणम सोसाइटी निवासी नीरज कुमार का कहना है कि उनके परिचित दीपक व रामकुमार पाठक ने उनकी मुलाकात लोकेश राजपूत से कराई थी। आरोप है कि लोकेश राजपूत ने विदेशी मुद्रा कारोबार में निवेश के नाम रकम दोगुनी करने का झांसा देकर उनसे 14 लाख रुपये ले लिए और रकम वापस मांगने पर जाने से मारने की धमकी दी। सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि दोनों पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित का इन मामलों में भी रिमांड लिया जाएगा।