सेक्टर-93 ए में शुक्रवार को डबल विद्युत पोल गिरने के बाद इस लाइन से जुड़े करीब एक दर्जन खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तारों में खिचाव से ज्यादातर खंभे जर्जर हालात में है। कभी भी कोई पोल गिर सकता है, लेकिन विद्युत निगम के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा भी निगम को इसकी सूचना दी गई। खासकर शहर में लगातार आ रही आंधी-वर्षा से यह और भी ज्यादा संवेदनशील हो जाता है, लेकिन निगम के अधिकारी इतने असंवेदनशील हो गए हैं कि उनको लोगों की जान की भी परवाह नहीं हैं।
शुक्रवार को एक वाहन की टक्कर के बाद डबल पोल गिरने से निगम के एक पूर्व लाइनमैन की मौत हो गई थी, जबकि एक लाइनमैन गंभीर घायल हो गया था। पोल गिरने से उससे जुड़ी लाइन से जुड़े ज्यादातर पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। डबल विद्युत पोल के साथ मौके पर दो सिगल पोल भी गिर गए थे। शेष पोल कुछ टेढ़े हो गए हैं तो कुछ के आधार में दरार पड़ गई है। जबकि जहां से लाइन गुजर रही है। वहां पर नीचे चाय, फूल और कपड़ा प्रेस करने की दुकानें हैं। जबकि इसी से पार्क सटा है। पार्क में दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। पोल के आसपास हर समय गाड़ियां खड़ी रहती हैं। लगातार तेजी आंधी तूफान में जहां सामान्य पोल गिर जा रहे हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत भी निगम के लापरवाह अधिकारियों को नहीं जगा पा रही है। मुख्य अभियंता विद्युत निगम वीएन सिंह का कहना है कि वह लाइन खराब हो चुकी है। हादसे के वक्त लाइनमैन उसी को हटाने के लिए काम कर रहा था। जल्द ही सभी पोल को हटा दिया जाएगा।