Ajab gazabवायरल न्यूज़

आतंकी ओसामा बिन लादेन को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर मानता है एसडीओ, कार्यालय में फोटो लगा बताया आदर्श

फर्रुखाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बिजली विभाग में कार्यरत एक एसडीओ ने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगा दी। साथ ही उसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिख दिया। मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा हैफर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। नवाबगंज के विद्युत विभाग के कार्यालय में लगी एक फोटो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फोटो आतंकी ओसामा बिन लादेन की है। खबर में जो हम आगे बताने जा रहे हैं उसको जानकर आप एक बार सोचने पर विवश जरूर होंगे। दरअसल, फोटो के नीचे जो लिखा है वह पहले आपने नहीं सुना होगा। फोटो के जरिए ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) यानी जेई बताने की कोशिश की गई है।

 

खास बात यह है कि जब इसके बाबत एसडीओ नवाबगंज से बात की गई तो उन्होंने स्वीकारा कि यह फोटो उन्होंने ही कार्यालय में लगवाई है। साथ ही यह भी कहा कि कोई भी किसी को आदर्श मान सकता है। हालांकि, फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्यालय से उतार ली गई है।

 

नवाबगंज में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी के कार्यालय से सटे प्रतीक्षालय की दीवाल पर उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम के साथ अवर अभियंता जुनैद आलम अंसारी व अनिल कुमार गौतम के फोटो से सटा ओसामा बिन लादेन का फोटो दीवाल पर कई दिनों पूर्व लगाया गया। बिजली घर गए लोगों ने प्रतीक्षालय की दीवाल पर आतंकी ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा देखा तो हैरत में पड़ गए। आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो पर विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखे होने के साथ साथ उप खंड अधिकारी का नाम भी पड़ा था।किसी व्यक्ति ने दीवाल पर लगी आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो की फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल फोटो व वीडियो को देख भारतीय किसान यूनियन भारत के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा मोनू ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी से लेकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने से तत्काल कर्मचारियों ने फोटो हटा दिया।

 

आतंकी का फोटो सरकारी कार्यालय में लगा होने की चर्चा लोगों की जुबान पर रही। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कायमगंज के अधिशासी अभियंता से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की गई है। इस संबंध में प्रबंध निदेशक व मुख्य अभियंता को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा रहा है।एसडीओ ने कहा हट गई है तो फिर लग जाएगी…

 

उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि कोई भी किसी को आदर्श मान सकता है। हां मै मानता हूं कि वह विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता था। फोटो के हटाए जाने के सवाल पर बोला कि अगर फोटो हट गई है तो फिर लग जाएगी उसकी तो असीमित कापियां हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram