Thursday, November 21, 2024

राजनीति

MP Politics: कमल नाथ और उनके बेटे के लापता होने के लगे पोस्टर, ढूंढने वाले को 21 हजार का इनाम

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमल नाथ, उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर मंगलवार सुबह छिंदवाड़ा के गली-चौराहों पर नजर आए। इसमें प्रकाशक के तौर पर समस्त मतदाता छिंदवाड़ा विधानसभा और छिंदवाड़ा लोकसभा लिखा था। पोस्टर में गुमशुदा की तलाश शीर्षक के साथ लिखा गया कि छिंदवाड़ा के लापता विधायक और सांसद को इस संकट काल में जिले की जनता ढूंढ रही है, जो इन्हें लेकर आएगा उसे 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

पोस्टर को लेकर जिले की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी और कांग्रेसी विधायकों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत करते हुए पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा है।

तिवारी ने कहा कि शहर में शाम सात से सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहता है और लोगों का सड़कों पर निकलना प्रतिबंधित है, ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर लगाकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पोस्टर लगाने वालों की पहचान की जा सकती है। पोस्टर लगाने वाले जिले का सामाजिक और राजनीति माहौल खराब करना चाहते हैं।