
एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षकगणों द्वारा किया गया पौधारोपण
मुजफ्फरनगर / प्रशांत बख्शी
आज एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुज़फ्फरनगर के शिक्षकगणों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पीपल, वट वृक्ष तथा अशोक की पौध का पौधारोपण कर प्रकृति सरंक्षण के संदेश के साथ-साथ धरती को शुद्ध वायु प्रदान करने का संदेश दिया गया I
हमारी मान्यताओं और वैज्ञानिक पुष्टि के अनुसार पीपल सदा ही सर्वाधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाला पौधा है I नि:सन्देह हमारी धरती की उर्वरा शक्ति का सरंक्षण करेगा, ऐसा कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा का कहना है, कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि वृक्ष धरती से प्रदूषण समाप्त करते है और आज समूचा विश्व वायु प्रदूषण की समस्या से त्रस्त है, हम सभी के जीवन मे वृक्ष का महत्व और उसकी उपयोगिता को अनुभव किया जा सकता है वृक्ष हमारी सांस्कृतिक विरासत का भी आधार रहे है I वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मुकुल गुप्त का मानना है कि आज जब कभी हम पर्यावरण सरंक्षण की बात करते है तो सर्वप्रथम हम चिपको आन्दोलन को स्मरण करते है, यह आन्दोलन वर्ष 1973 मे अविभाजित उत्तर प्रदेश( वर्तमान उत्तराखंड) में प्रारम्भ हुआ था, जिसका मुख्य उद्देश्य वन सरंक्षण रहा है I हमारे पर्यावरण के लिए वनों का होना अनिवार्य है, क्योंकि इस समय कृषि प्रधान देश भारत की कृषि योग्य भूमि में कमी आ रही है और वृक्षारोपण से पर्यावरण सरंक्षण के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति मे वृद्धि होगी, इस अवसर पर अमित कुमार, प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, छवि जैन, अनीता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही, शिवानी धीमान आदि उपस्थित रहे I