दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े तुरंत अभी मैसेज करें 9458877900 दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl
एक नजर विज्ञापन की ओर
Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹🙏🏻
तमिलनाडु में अगरबत्ती बेचकर अपना गुजारा करने वाले एक नेत्रहीन (जिन्हें दिखाई नहीं देता) दंपति को उस वक्त झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जो पाई-पाई जोड़कर अपनी पूंजी बनाई थी वो अब रद्दी में बदल चुकी है.दरअसल, तमिलनाडु के पोठिया मोपानुरे गांव के सोमू (58) अपनी पत्नी के साथ मिलकर आसपास के इलाकों में अगरबत्ती और कपूर बेचकर चंद पैसे कमाते थे और उसमें से कुछ पैसे बचाकर अपनी मां को जमा करने के लिए दे देते थे.सोमू की मां उन पैसे को जोड़कर 500 और 1000 रुपये के नोटों में बदल देती थी और उन्हें घर में ही सुरक्षित रखती थी. उन्हें ये तक पता नहीं था कि साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य हो चुके थे.
अभी जब कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लॉकडाउन हुआ तो सोमू और उनकी पत्नी का काम बंद हो गया. इसके बाद उन्होंने बीते 10 साल में पाई-पाई जोड़कर जो 24000 रुपये (पुराने नोट) जमा किए थे वो अपनी मां से मांगे.
जब वो उन पैसों को बैंक में जमा कराने पहुंचे तो उन्हें यह जानकर झटका लगा कि जिसे वो अपनी जीवन भर की कमाई समझ रहे थे असल में वो साल 2016 में ही रद्दी हो चुकी थी.
सोमू और उनकी पत्नी के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था. सोमू ने नोटबंदी और 500-1000 के पुराने नोटों के अमान्य होने की जानकारी नहीं होने का दावा किया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
इसके बाद सोमू ने अपने परिवार की मदद के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से गुहार लगाई है. वहीं पुलिस इसे मामले में नेत्रहीन दंपति से पूछताछ की तैयारी में है.
पिछले साल भी तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. दो बुजुर्ग बहनों के पास 46000 रुपये के पुराने 500 और एक हजार रुपये के नोट थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें नोटबंदी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.