Monday, November 25, 2024

वायरल न्यूज़

आज ही खरीद लो सिर्फ एक लाख के शेयर और अगले दिन 3 करोड रुपए पाओ जी हां जरूर पढ़े खबर

प्रशांत बख्शी

नैटको फार्मा के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 650 रु के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 30000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,189 रुपये है। एक दवा कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी नैटको फार्मा (Natco Pharma) है। नैटको फार्मा के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 650 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 30,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। नैटको फार्मा के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,189 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 607.75 रुपये है। 1 लाख रुपये के बन गए 3 करोड़ रुपये से ज्यादा

नैटको फार्मा (Natco Pharma) के शेयर 21 दिसंबर 2001 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2.01 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 15 जून 2022 को एनएसई में 679.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 30,000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया। अगर किसी व्यक्ति ने 21 दिसंबर 2001 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.3 करोड़ रुपये के करीब होता10 रुपये से बढ़कर 670 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

नैटको फार्मा के शेयर 13 फरवरी 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 9.61 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 15 जून 2022 को एनएसई में 679.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 13 फरवरी 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 70.71 लाख रुपये होता। पिछले एक साल में नैटको फार्मा के शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट आई ह। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।