राजनीतिवायरल न्यूज़

मुजफ्फरनगर की चेयरमैन अंजू अग्रवाल v/s मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल , देकिये एक दूसरे के ऊपर कैसे गुस्सा दिखाते नजर आए जरुर पढ़े यह खबर

प्रशांत बख्शी

मुजफ्फरनगर की चेयरमैन अंजू अग्रवाल v/s मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल , देकिये एक दूसरे के ऊपर कैसे गुस्सा दिखाते नजर आए जरुर पढ़े खबर

 

पालिकाअध्यक्ष अंजू अग्रवाल के रुख से नगर विधायक और प्रदेश के कोशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल खासे खफा नजर आए l दरअसल पालिका अध्यक्ष ने पालिका परिसर के बाहर एक होर्डिंग लगवाया थाl इसमें पालिका अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री का फोटो था लेकिन कपिल देव अग्रवाल का फोटो गायब था l इसकी सूचना कुछ समर्थकों ने कपिल देव अग्रवाल को दी तो वह आग बबूला हो गए और ईओ को फोन कर कफियत तलब की l इसके बाबू उक्त होर्डिंग हटा दिया l बाद में बोर्ड बैठक के समय कपिल देव पहुंच गए और चेयरमैन नीचे गेट पर खड़ी संजीव बालियान का इंतजार करती रही l इस बीच हॉल के गाटन के पहले ही कपिल देव दरवाजा खुला कर अंदर जाकर बैठ गए l बाद में इस हॉल के उद्घाटन के लिए उन्हें बुला गया तो वह नहीं गए l यह नाराजगी उस समय भी नजर आई , जब पालिका अध्यक्ष ने उन्हें बुके दिया तो रोने एक तरह से शर्माशरमाई बुके ले तो लिया, लेकिन उसे मेज पर पटक दिया l

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram