राष्ट्रीय

इस डिटर्जेंट पाउडर से जितनी बार दोगे कपड़े उतनी बार उतने मस्त होंगे कपड़े

  दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं  और अपने व्यवसाय को पहुंचाई आसमान की ओर केवल एक ही कॉल में बुक करें विज्ञापन 94588 77990

  एक नजर विज्ञापन की ओर

दुकान का खूबसूरत नजारा तभी तो खरीदने का मन करेगा दोबारा
जब सिद्धबली की नमकीन बिस्किट हो तो साथ तो फिर काहे डरने की बात
जब सिद्धबली की हो सारी मिठाइयां फिर मेहमान मचाएगा आपके घर में  खुशी की लहर
शुद्ध घी से निर्मित केवल सिद्धबली का ही गेवर मचा दे आपके घर में मस्ती का टाइम

Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹

  सिद्धबली स्वीट्स एवं confectionery अंसारी रोड मुजफ्फरनगर phone number proprietor Ayush Goyal, 7983810041

Detergent Powder: इस वाशिंग पाउडर से बार-बार धो सकेंगे कपड़े, जेब को भी मिलेगी राहत

शशांक शेखर भारद्वाज, कानपुर। Detergent Powder हर बार कपड़ों की धुलाई के लिए वाशिंग मशीन में पाउडर डालने की जरूरत नहीं। बस एक बार वाशिंग पाउडर डालिए और चार बार तक कपड़े साफ करिए। अब तक कपड़ों से मैल हटाने वाले एंजाइम्स धुलाई के दौरान बह जाते थे, लेकिन अब उन्हें वाशिंग मशीन में सहेजा जा सकेगा। कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के बायो केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विज्ञानियों ने नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित वाशिंग पाउडर तैयार किया है।

वाशिंग पाउडर में मौजूद नैनो पार्टिकल्स युक्त सर्फेक्टेंट (यौगिक) और एंजाइम्स (रासायनिक अभिक्रिया को गति देने वाले प्रोटीन निर्मित जैविक उत्प्रेरक) वाशिंग मशीन के वाश टब में मौजूद फिल्टर में चिपक जाएंगे और बहेंगे नहीं। यह वाशिंग पाउडर पहली धुलाई में ही कपड़ों को चिकनाई युक्त मैल, तेल, घी, ग्रीस, मोबिल ऑयल के जिद्दी दागों से छुटकारा दिलाएगा। इसके बाद कम गंदे कपड़ों की धुलाई सिर्फ पानी मिलाकर ही हो जाएगी, पाउडर डालने की जरूरत नहीं रहेगी। यह पाउडर अन्य के मुकाबले काफी सस्ता भी होगा।

Jagran Logoकोरोना वायरस
Detergent Powder: इस वाशिंग पाउडर से बार-बार धो सकेंगे कपड़े, जेब को भी मिलेगी राहत
newimg/17072020/17_07_2020-washing_powder_20521851.jpg

Subscribe to Notifications

शशांक शेखर भारद्वाज, कानपुर। Detergent Powder हर बार कपड़ों की धुलाई के लिए वाशिंग मशीन में पाउडर डालने की जरूरत नहीं। बस एक बार वाशिंग पाउडर डालिए और चार बार तक कपड़े साफ करिए। अब तक कपड़ों से मैल हटाने वाले एंजाइम्स धुलाई के दौरान बह जाते थे, लेकिन अब उन्हें वाशिंग मशीन में सहेजा जा सकेगा। कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के बायो केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विज्ञानियों ने नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित वाशिंग पाउडर तैयार किया है।

वाशिंग पाउडर में मौजूद नैनो पार्टिकल्स युक्त सर्फेक्टेंट (यौगिक) और एंजाइम्स (रासायनिक अभिक्रिया को गति देने वाले प्रोटीन निर्मित जैविक उत्प्रेरक) वाशिंग मशीन के वाश टब में मौजूद फिल्टर में चिपक जाएंगे और बहेंगे नहीं। यह वाशिंग पाउडर पहली धुलाई में ही कपड़ों को चिकनाई युक्त मैल, तेल, घी, ग्रीस, मोबिल ऑयल के जिद्दी दागों से छुटकारा दिलाएगा। इसके बाद कम गंदे कपड़ों की धुलाई सिर्फ पानी मिलाकर ही हो जाएगी, पाउडर डालने की जरूरत नहीं रहेगी। यह पाउडर अन्य के मुकाबले काफी सस्ता भी होगा।

बायो केमिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. बृजेश सिंह और अंतिम वर्ष के छात्र सचिन कुमार इस पर काम कर रहे हैं। प्रो. सिंह के मुताबिक एंजाइम्स अनेक बार उपयोग में आ सकते हैं, लेकिन बहकर बर्बाद हो जाते हैं। अब उन्हें बचाने के लिए पाउडर के साथ लौह आधारित नैनो पार्टिकल्स मिलाए गए हैं। इसमें एक विशेष ग्लू का भी उपयोग किया गया है। साथ ही वाशिंग मशीन में एक छोटी सी तबदीली करनी पड़ेगी। उसमें मोटर के निकट विशेष जाली या फिल्टर लगाना होगा। गंदा पानी इससे होकर बाहर चला जाएगा, जबकि नैनो पार्टिकल्स मोटर की मैग्नेटिक क्षमता की वजह से फिल्टर के पास ही चिपके रहेंगे।
प्रो. सिंह ने कहा कि इसके लिए वॉशिंग मशीन निर्माता कंपनियों को बदलाव के लिए कहेंगे और ऐसा फिल्टर भी बनाएंगे, जिसे किसी भी वाशिंग मशीन में आसानी से फिट किया जा सके। प्रो. सिंह ने बताया कि वाशिंग पाउडर में तीन तरह के एंजाइम्स जैविक उत्प्रेरक के तौर पर रासायनिक अभिक्रिया को बढ़ाते हैं। इसमें एल्केलाइन प्रोटिएज प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों से लगने वाले दाग, धब्बे मिटाने में काम आता है। दूसरा एमाइलिएज कार्बोहाइड्रेट संबंधित खाद्य सामग्रियों के दाग मिटाता है, जबकि लाइपेज कपड़ों में लगे ऑयल, फैट और चिकनाई युक्त गंदगी हटाने में मदद करता है। विज्ञानियों ने उम्मीद जताई कि अगले साल तक इस वाशिंग पाउडर को बाजार में उतारा जा सकेगा। यह प्रचलित उत्पादों की तुलना में ग्राहकों के लिए किफायती भी रहेगा।