Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

कन्हैयालाल हत्याकांड के लिए नुपुर शर्मा नहीं बल्कि ‘कट्टरपंथी जिहादी मुसलमान’ जिम्मेदार – गीर्ट वाइल्डर्स, डच सांसद

प्रशांत बख़्शी

कन्हैयालाल हत्याकांड के लिए नुपुर शर्मा नहीं बल्कि ‘कट्टरपंथी जिहादी मुसलमान’ जिम्मेदार – गीर्ट वाइल्डर्स, डच सांस

July 2, 2022

सर्वोच्च न्यायालय की फटकार के बाद इस्लामोफोबिक बयानबाज़ी के लिए नीदरलैंड के नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने प्रोफेट मोहम्मद टिप्पणी करने वाली भाजप की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि, नूपुर शर्मा को क्षमा नहीं मांगनी चाहिए और उदयपुर की घटना के लिए वो ज़िम्मेदार नहीं हैं। प्रेषित पर अपमानजनक बयान के बाद वैश्विक स्तर पर आलोचनाओं के बीच वाइल्डर्स ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था।

 

बता दें कि, शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर को फटकार लगाई थी और कहा था कि, ‘उदयपुर की घटना सहित देश में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए अकेले वो ही ज़िम्मेदार है।’ इसपर डच सांसद ने कहा कि, नूपुर शर्मा नहीं बल्कि उदयपुर की घटना के लिए “कट्टरपंथी जिहादी” जिम्मेदार है।

 

 

उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘मुझे लगता है कि भारत में कोई शरिया न्यायालय नहीं था। उन्हें मोहम्मद के बारे में सच बोलने पर क्षमा नहीं मांगनी चाहिए। वो उदयपुर के लिए ज़िम्मेदार नहीं है। कट्टरपंथी जिहादी मुसलमान ज़िम्मेदार है और कोई नहीं।’ इसके साथ ही उन्होंने #ISupportNupurSharma हैशटैग के साथ उन्हें ‘हीरो’ बताया।

 

शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए देश के सामने टीवी पर आकर क्षमा मांगने को कहा, जहां उन्होंने प्रेषित मोहम्मद के बारे में बयानबाजी की थी। इसके बाद कई मुस्लिम देशों ने कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर भारत सरकार की आलोचना भी की थी।

 

स्रोत : टीवी 9