प्रशांत बख्शी
बिना दीवारों और छत वाला होटल, जहां रात भर जागने के पैसे देते हैं गेस्ट !
यहां रहने वाले लोग सुकून से सो नहीं सकेंगे क्योंकि उनके आस-पास शोर रहेगा.
यहां रहने वाले लोग सुकून से सो नहीं सकेंगे क्योंकि उनके आस-पास शोर रहेगा.
Null-Stern-Hotel में गेस्ट्स को ओपन एयर कमरे दिए जा रहे हैं, जहां न कोई छत होगी न ही दीवार. ये कमरा भी सड़क और एक व्यस्त पेट्रोल स्टेशन से सटा हुआ है, ताकि आपको नींद में भयानक बाधा आए.होटल या गेस्ट हाउस का नाम आते ही एक बेहतरीन सोने की जगह, साइड टेबल-लैंप और चारों तरफ से अच्छी-मजबूत दीवारें भी होती हैं. स्विट्ज़रलैंड के Saillon में एक ऐसा होटल ऑफर किया जा रहा है, जहां लोगों को रहने के लिए अलग ही किस्म की जगह ऑफर की जा रही है. यहां रहने वाले लोग सुकून से सो नहीं सकेंगे क्योंकि उनके आस-पास शोर रहेगा.
Null-Stern-Hotel में गेस्ट्स को ओपन एयर कमरे दिए जा रहे हैं, जहां न कोई छत होगी न ही दीवार. ये कमरा भी सड़क और एक व्यस्त पेट्रोल स्टेशन से सटा हुआ है, ताकि आपको नींद में भयानक बाधा आए. स्विट्ज़रलैंड के कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट रिकलिन ब्रदर्स ने जीरो स्टार होटल आर्ट इंस्टॉलेशन किया है, जिसमें ये अनोखे कमरे बनाए गए हैं.होटल रूम के नाम पर प्लेटफॉर्म पर बेड
रिकलिन ब्रदर्स के बनाए हुए इस होटल रूम के कॉन्सेप्ट में सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर डबल बेड लगा दिया गया है. बेडसाइड में दो टेबल्स लगाई गई हैं, जिस पर लैंप लगे हैं. कमरे में न तो कोई दीवार है, न छत या दरवाज़े. कुल मिलाकर प्राइवेसी से इसका दूर-दूर तक नता नहीं है. सैलॉन नाम के गांव में उन्होंने एक पेट्रोल पंप के पास ये सेट अप किया है. इसके बगल में ये चलती व्यस्त सड़क है, जो गेस्ट को सोने नहीं देगी. इतने के बाद एक ही सवाल आता है कि आखिर ये होटल बनाया क्यों गया है?अनोखे कमरे के पीछे है खास मकसद
इस अजीबोगरीब सेटअप के पीछे रिकलिन ब्रदर्स का अपना मकसद है. वे यहां आने वाले मेहमानों का ध्यान दुनिया का तमाम समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं. वे लोगों को कुछ अलग तरह से इस पर सोचने को मजबूर कर रहे हैं. इस तरह का सेटअप वे पहले भी लगा चुके हैं, लेकिन ये आरामदायक जगहों पर लगाए जाते थे. पहली बार उन्होंने एक चलती-फिरती रोड के पास ऐसा सेटअप लगाया है. ये अनोखी जगह गेस्ट्स के लिए 1 जुलाई से 18 सितंबर तक उपलब्ध होगी और एक रात रुकने के लिए 26 हज़ार 500 से भी ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे.