Sunday, November 24, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

बकरीद पर बरेली का माहौल बिगाड़ने की शाजिश, CCTV को चकमा दे गुरुद्वारे में फेंकी मीट की थैली

Pb

 

बकरीद पर बरेली का माहौल बिगाड़ने की साजिश थी। कुछ लोगों नानकपुर स्थित श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे में सीसीटीवी को चकमा देकर मीट की थैली फेंक दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बकरीद पर बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। इसके लिए नानकपुर स्थित श्री गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारे में मीट की थैली फेंक दी गई। सीसीटीवी में ऊपर से थैली गिरती दिख रही है लेकिन उसे फेंकने वाले नहीं दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

कोहाड़ापीर गुरुद्वारे में मीट की थैली रविवार रात फेंकी गई। गुरुद्वारे के सेवादार और प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी सिटी और सीओ के साथ प्रेमनगर पुलिस वहां पहुंच गई। कोहाड़ापीर के गुरुनानक सत्संग सभा में रात करीब 9:30 बजे हंगामा मच गया। गुरुद्वारे के प्रधान हरवंत पाल सिंह बेदी ने बताया कि वह बाहर निकले थे।

गेट पर सेवादार हरदेव सिंह, ज्ञानी किशन सिंह व अन्य लोग खड़े थे। इसी दौरान किसी ने मीट की थैली फेंकी, जिसकी उन्होंने आवाज सुनी। बाहर सड़क पर आकर देखा तो कुछ पता नहीं चला कि थैली किसने फेंकी।

 

तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी सिटी रविंद्र सिंह, सीओ प्रथम श्वेता यादव, इंस्पेक्टर प्रेमनगर और कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गई। आसपास के सीसीटीवी चेक किए गए। देर रात तक पुलिस छानबीन करती रही। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों से भी बातचीत की गई। सूचना पर गुरुद्वारा से जुड़े तमाम लोग वहां पहुंच गये। देर रात तक वहां अफरातफरी का माहौल रहा।

 

साजिश रचने वालों ने सीसीटीवी को दिया चकमा

गुरुद्वारा से जुड़े लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे के आसपास मीट की थैली फेंकी गई थी। उसकी सूचना पर एसपी सिटी रविंद्र सिंह और सीओ श्वेता यादव ने दो घंटे तक गुरुद्वारे के पास दोनों सड़कों पर लगे सीसीटीवी खंगाले। लेकिन किसी भी सीसीटीवी में कोई भी व्यक्ति आते जाते और थैली फेंकते नजर नहीं आया है

सीसीटीवी में ऊपर से मीट की थैली गिरती दिख रही है। मीट की थैली कौन फेंक रहा है। इसका पता नहीं लगा है। इसको लेकर पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इस मामले में गुरुद्वारा के प्रधान हरवंत पाल सिंह बेदी की ओर से थाना प्रेमनगर में माहौल भड़काने की कोशिश के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।