पीएम मोदी बुंदेलखंड के विकास को देंगे रफ्तार, 12 बजे जालौन से करेंगे एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
लखनऊ। बुंंदेलखंड क्षेत्र के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी आज 12 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इसका लोकापर्ण करेंगे। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बुंदेलखंड क्षेत्र के सात जिलों का वर्षों से रुका हुआ विकास अब गति पकड़ेगा। पीएम मोदी आज जनसभा को भी संंबोधित करेंगे। पिछले एक महीने में यह पीएम का दूसरा यूपी दौरा है। यह इस लिए भी खास है क्योंकि इसे लोकसभा चुनाव 2024 से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश की क्रांति भूमि पर पीएम मोदी का स्वागत अभिनंदन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महान ऋषि-मुनियों की तपोस्थली, सृजन की धरा, विभिन्न संस्कृतियों की संगमस्थली, उत्तर प्रदेश की क्रांति भूमि पर नए भारत के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर पहुंच चुके हैं। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से जालौन जाएंगे।