दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर Divya प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 94588 77990.
एक नजर विज्ञापन की ओर
सिद्धबली का काला रसगुल्ला एक बार जरूर खाएं फिर बार-बार खाते ही जाएं
सिद्धबली का सफेद रसगुल्ला खुद तो जरूर खाएं और अपने मेहमानों को भी खिला कर अपना मान बढ़ाएं
सिद्धबली की रसमलाई अगर यह ना खाएखाई तो क्या खाई
सिद्धबली की काजू कतली देखने में मस्त खाने में जबरदस्त
सिद्धबली का मिल्क केक सारे केक बेकार सिर्फ सबसे बढ़िया है सिद्धबली का मिल्क केक
सिद्धबली का पेड़ा इसे खाकर कर ले अपना मुंह टेढ़ा क्योंकि है ही इतना बढ़िया सिद्धबली का पेड़ा और भी मिठाइयों कासेवन करें सिद्धबली में जाकर
सिद्धबली का शुद्ध देसी घी से निर्मित घेवर
Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹7983810041 proprietor आयुष.
यहां से पढ़ें पूरी खबर
सुशांत मामले में कंगना रनौत को क़ानूनी मदद मुहैया कराएँगे सुब्रमण्यम स्वामी, बताया सबसे ज्यादा हिम्मती अभिनेत्री
ऑपइंडिया
होमविविध विषयमनोरंजन
सुशांत मामले में कंगना रनौत को क़ानूनी मदद मुहैया कराएँगे सुब्रमण्यम स्वामी, बताया सबसे ज्यादा हिम्मती अभिनेत्री
ऑपइंडिया स्टाफ़ | 20 July, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी, कंगना रनौत
कंगना रनौत को क़ानूनी मदद देंगे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर दी जानकारी
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना रनौत के पक्ष में आवाज़ उठाई है और उन्हें क़ानूनी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। स्वामी ने कहा कि कंगना रनौत को भले ही बॉलीवुड में टॉप-3 अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता हो लेकिन हिम्मत के मामले में उनसे ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने ईशकरण भंडारी को इस मामले को देखने को कहा है। वो कंगना को क़ानूनी मदद देंगे।
सुब्रमण्यम स्वामी ने जानकारी दी कि कंगना रनौत के दफ्तर ने ईशकरण भंडारी से संपर्क किया है। भाजपा सांसद ने कहा कि वो ईशकरण के साथ मिल कर जल्द ही इस बात पर चर्चा करेंगे कि कंगना को इस मामले में कैसे और किस तरह से क़ानूनी सहायता मुहैया कराई जाएगी। मुंबई पुलिस के साथ कंगना की मुलाकात के दौरान क्या बातें होंगी और कैसे चीजों को हैंडल किया जाएगा।
वहीं अधिवक्ता ईशकरण भंडारी ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी के अधिकतर अदालती मामलों को वही देखते हैं। भंडारी ने कहा कि जैसा कि स्वामी ने पहले ही बताया है, अगर कंगना मुंबई पुलिस को बयान देने के मामले में उनसे किसी भी प्रकार का लीगल हेल्प चाहती हैं तो वो इसके लिए तैयार हैं। बता दें कि ईशकरण को देश के सबसे काबिल युवा वकीलों में से एक गिना जाता है।
.
हो जाए, तब तक उनके फ्लैट को पूर्णरूपेण सील कर के रखा जाए। उन्होंने इसके लिए ‘प्रिजर्वेशन ऑफ क्राइम सीन’ वाले सिद्धांत पर जोर दिया था। इसके लिए उन्होंने सुनंदा पुष्कर की मौत वाले होटल के कमरे का उदाहरण दिया था, जिसे 3 सालों तक सील रखा गया था। तब तक जाँच चलती रही थी।
ईशकरण ने कहा कि कंगना रनौत ने जो साहस दिखाया है, वो उदाहरण पेश करने वाला है। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के इकोसिस्टम से उनके हितों की रक्षा करने की ज़रूरत पर भी बल दिया। उन्होंने अर्नब गोस्वामी से बातचीत के दौरान कंगना द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन करते हुए भी सुशांत मामले में सीबीआई जाँच की माँग की थी। अभी तक कंगना ने क़ानूनी मामलों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
नेपोटिज्म विवाद के बीच दूसरी तरफ फिल्म निर्देशक करण जौहर का एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद वो लोगों की आलोचना का शिकार बने हैं। करण जौहर इस वीडियो में अभिनेत्री कंगना रनौत पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ का है, जिसमें करण जौहर ये कहते सुने जा सकते हैं कि कंगना रनौत को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। उनके इस बयान पर उनके समर्थक तालियाँ पीटते हुए नजर आते हैं।