Saturday, November 23, 2024

Ajab gazabवायरल न्यूज़

Electricity Bill आएगा आधे से भी कम! बस मीटर में फिट कर दें ये 200 रुपये वाला डिवाइस

Pb

हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बिजली का बिल आधे से भी कम आ जाएगा. इसको लगाने के बहुत फायदे भी होंगे. न शॉर्ट सर्किट होगा और न बिजली का कोई सामान खराब होगा.

 

गर्मी और मॉनसून में बिजली की खपत ज्यादा होती है. गर्मी में जहां तपती धूप में जहां AC और कूलर का ज्यादा इस्तेमाल होता है तो वहीं बारिश में उमस के कारण भी घरों में AC का खूब इस्तेमाल होता है. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बिजली का बिल आधे से भी कम आ जाएगा. इसको लगाने के बहुत फायदे भी होंगे. न शॉर्ट सर्किट होगा और न बिजली का कोई सामान खराब होगा. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में डिटेल में…

ज़रूर पढ़ें

Inverter LED Bulb: बिजली जाने के 4 घंटे बाद तक जलेगा ये इन्वर्टर बल्ब, बस होल्डर में लगाएं और भूल जाएं

Snapchat: म्यूजिक फ्रीलान्सर्स को स्नैपचैट ने दिया तोहफा, कर दिया ये बड़ा ऐलान

क्या आपके Smartphone में भी हैं ये 16 Apps? यहां देखें Full List और तुरंत करें Delete नहीं तो…

Infinix Smart 6 Plus: 10 हजार की रेंज में आज लॉन्च होगा ये धाकड़ स्मार्टफोन, यहां जानें खासियतें

Zealsy Maxx Power Saver Electricity Saver Power बिजली को बचाता है. ऐसा नहीं है कि यह वोल्टेज को कम करता है. आपका मीटर वैसे ही काम करेगा जैसे करता है. इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 205 रुपये में उपलब्ध है. पहली बार डिवाइस पर इस तरह की छूट ऑनलाइन मिल रही है. इसको आप घर या फिर ऑफिस में लगा सकते हैं.

 

 

बिजली का बिल होगा कम

 

 

इसको लगाने का फायदा यह है कि घर का कोई सामान खराब नहीं होगा. यह अधिक करंट को घर में प्रवेश करने से रोकता है. कंपनी का दावा है कि इंस्टालेशन के बाद हर महीने बिजली के बिल 35% तक कम होने लगेंगे.

यह डिवाइस वोल्टेज स्टेबलाइजर का भी काम करता है. अगर वोल्टेज ऊपर या नीचे होता है तो डिवाइस उसे स्टेबलाइज करता है. अगर आप ऑफिस या फैक्ट्री में इसको लगाने की सोच रहे हैं तो एक बार इंजीनियर से पता कर लें, क्योंकि विद्युत भार की जांच एक इंजीनियर ही कर सकता है. यह डिवाइस बिजली के मेन तार से जुड़कर काम करता है. इसलिए एक बार इंजीनियर से सलाह ले लें.

 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर