Saturday, November 23, 2024

क्राइम

मैंने बदमाश की औलाद को बदमाश नहीं बनने दिया

दिव्य प्रभात की पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं Divya प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900

 एक नजर विज्ञापन की ओर

 

कुछ प्रतिष्ठानों पर नजर डालेंगे पर

 

ऐसे  मिठाइयों का सेवन करके अपने जी को जरूर ललचाए एक बार जाकर सिद्धबली में  एक बार सेवा का मौका अवश्य दें

Sidhbali sweets and confectionery में आइए एक बार सेवा का मौका देकर हमें अपने आप को साबित करने का एक मौका दीजिए, हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹7983810041 proprietor आयुष.

पढ़े पूरी खबर

विकास दुबे की पत्नी बोली- मैंने बदमाश की औलाद को बदमाश नहीं बनने दिया

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने कहा है कि वह विकास को लड़ाई करने से मना करती थीं. उन्होंने कहा कि वह विकास को समझा-समझा कर गई थीं.

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे का पहला इंटरव्यूबच्चों को अपराध की दुनिया से अलग रखना है: ऋचा दुबे
गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने आजतक से बातचीत में कहा है कि वह विकास को लड़ाई करने से मना करती थीं. उन्होंने कहा कि वह विकास को समझा-समझा कर गई थीं. ऋचा दुबे ने कहा कि विकास दुबे मेरे बड़े भाई का दोस्त था. 23 साल पहले मेरी उससे शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि मैं विकास दुबे को लड़ाई-झगड़े से रोकती थी. मुझे उसके अपराध के बारे में कुछ नहीं पता है.

ऋचा दुबे ने कहा कि मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है कि अपने बच्चों को अपराध की दुनिया से अलग रखना है. मैंने इस चीज को 50 फीसदी साबित भी कर दिया है. मेरा बड़ा बेटा मेडिकल तीन साल क्लीयर कर चुका है. छोटे बेटे ने 91.4 फीसदी मार्क्स के साथ हाई स्कूल पास किया.
ऋचा दुबे ने कहा कि लोग कहते थे कि बदमाश की औलाद बदमाश बनती है. मेरे जीने का एक ही मकसद है कि मेरे बच्चे पढ़ें और काबिल बनें और दुनिया को ये दिखाएं कि बदमाश की औलाद कभी बदमाश नहीं बनती.

‘मेरा अपराध से कोई लेना-देना नहीं’

ऋचा दुबे ने कहा कि कानपुर एनकाउंटर के बारे में बस स्टैंड पर टीवी देखकर उन्हें जानकारी मिली. विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने कहा कि मैं सिर्फ अपने बच्चों को पाल रही थी. मेरा अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. बच्चों को मैं अपराधिक माहौल से दूर रखना चाहती थी.
विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने कहा कि वह बच्चों को मिलवाने के लिए ही सिर्फ गांव जाती थी. मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ मेरे बच्चे हैं. उसके कृत्य का असर मुझ पर और मेरे बच्चों पर न पड़े. कानपुर गोलीकांड में मारे गए पुलिसकर्मियों को लेकर ऋचा दुबे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की पत्नियों के साथ मेरी संवेदनाएं है. विकास ने गलत काम किया. विकास के कृत्य पर माफी मांगना चाहती हूं.

ऋचा दुबे ने कहा कि अगर ऐसी घटना के बाद विकास दुबे मेरे सामने होता तो खुद उसको गोली मारने की क्षमता रखती, क्योंकि 17 घर बर्बाद होने से अच्छा है कि एक घर बर्बाद हो जाता.l