साहिबाबाद : जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्र के साथ रविवार दोपहर लिक रोड थाना क्षेत्र में एंडेवर कार सवार महिला-पुरुष ने मारपीट की। उन्होंने इसकी लिक रोड थाने में शिकायत की। जीके मिश्र वसुंधरा सेक्टर-19 में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे वह दोनों बेटों के साथ लिक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार के एक रेस्टोरेंट में मिठाई खरीदने गए। उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर अपनी कार रोकी ही थी कि आगे खड़ी एंडेवर कार अचानक पीछे होने लगी। उनका आरोप है कि काफी स्थान होने के बावजूद कार पीछे होते – होते उनकी कार के एकदम पास में आ गई। उन्होंने काफी आवाज लगाई और हार्न बजाया। एंडेवर कार चला रहे व्यक्ति ने इस पर ध्यान नहीं दिया और उनकी कार में टक्कर मार दी। उनकी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कार से बाहर निकलकर विरोध किया तो महिला व पुरुष ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। उन्होंने इसकी पुलिस को शिकायत दी।
बड़ी कार होने की धौंस दिखाई : जीके मिश्र का आरोप है कि एंडेवर कार सवार व्यक्ति ने काफी रौब झाड़ा। उसने कहा कि उसकी बड़ी और महंगी कार है। उन्हें स्वयं पीछे से हट जाना चाहिए। जीके मिश्र के भतीजे ने गाजियाबाद पुलिस को घटना की सूचना देते हुए ट्वीट भी किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।