Saturday, November 23, 2024

राज्य

महिला से बदसलूकी मामले में बवाल बढ़ा, नोएडा फेज टू थाना प्रभारी सस्पेंड; श्रीकांत त्यागी पर होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

नोएडा। महिला से अभद्रता व मारपीट करने के आरोपित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थकों ने रविवार रात करीब आठ बजे ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में पीड़िता को डराने-धमकाने का प्रयास किया। इसे लेकर सोसायटी में करीब चार घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।
श्रीकांत त्यागी कांड पर महेश शर्मा ने जताई शर्मिंदगी
सूचना पाकर भाजपा सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सांसद ने घटना की शिकायत अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से की। उन्होंने कहा कि उप्र में हमारी सरकार है और एक सोसायटी में 15 लोग घुस गए। यह हमारे लिए शर्मिदगी की बात है।
फेज-2 कोतवाली प्रभारी को किया गया निलंबित
पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी के अनुसार श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उसकी संपत्ति भी कुर्क कर सकती है। उधर देर रात पुलिस कमिश्नर ने फेज-2 कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। इनकी जगह परमहंस तिवारी को फेज-2 कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।
पीड़िता को धमकाने सोसायटी में घुसे श्रीकांत त्यागी के समर्थक
ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रात आठ बजे श्रीकांत त्यागी के समर्थक पीड़िता के टावर का पता देकर सोसायटी में घुस गए। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक पीड़िता के घर पर कुछ मेहमान आने वाले थे। इस दौरान बिना नाम पढ़े लोगों को आने की स्वीकृति दे दी।