Thursday, October 10, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

पुष्कर की कलाई पर सजी राखी

Pb

रक्षाबंधन मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाओं ने बांधी मुख्यमंत्री को राखी मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में मातृशक्ति की योगदान को सराहा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी

रक्षाबंधन सामान्य दिनों में फरियादियों से भरे रहने वाला मुख्यमंत्री का आवास आज स्नेह प्रेम और अपनत्व से भरा नजर आया तोहार भी ऐसा था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए अपने विशेष अतिथियों का अभिवादन कर रहे थे और अदिति भी सीएम को आशीर्वाद और लंबी उम्र की दुआएं दे रहे थे जी हां हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री आवास में रक्षाबंधन के मौके पर सीएम को राखी बांधने पहुंची उन नैनो की जो प्रदेश के मुखिया को भाई की तरह सम्मान देते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधने पहुंची थी रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्य सेवा सदन सभा भर में बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी

तथा तथा उनके जी जीवन की कामना की मुख्यमंत्री ने कहा खेला की का पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है तो हार आपसी भाईचारे के साथी जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करते हैं तो हार हमारी पहचानते हैं प्राचीन सकती को बनाए रखने में तो हारो की महबूब भूमिका होती है कितने ने कहा कि प्रदेश के विकास में हमारी मातृ शक्ति की बड़ी भूमिका है दूसरी बार बार सरकार ने बनने के मिथक को तोड़ने में भी हमारी माताओं एवं बहनों का योगदान है l