Thursday, October 17, 2024

राष्ट्रीय

सैलरी के साथ हर महीने करें एक्स्ट्रा कमाई

 

divyaprabhat के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल ग्रुप से अभी जुड़े9458877900

 

एक नजर विज्ञापन की ओर

कुछ प्रतिष्ठानों पर नजर डालेंगे सिद्धबली में जाकर खुद भी खाएं और अपने मेहमानों को भी खिलाएं और और अपना मान बढ़ाएं

सिद्धबली में जाकर काजू गुलाब का सेवन करें

और भी प्रतिष्ठानों पर नजर डालेंगे

यह सारे आपके लिए ही प्रतिष्ठान हैं सिद्धबली में जाकर इन मिठाइयों का एक बार जरूर सेवन करें

सिद्धबली का काला रसगुल्ला एक बार तो जरूर खाएं

Sidhbali ka Safed Rasgulla Jarur khayen

सिद्धबली की सफेद काजू कतली Dekh Kar Jim Mal chai

पढ़िए पूरी खबर

सैलरी के साथ हर महीने करना चाहते हैं एक्स्ट्रा कमाई, यहां करें निवेश! मिलेगा फायदा

क्या महीने के आखिरी में आपकी सैलरी खत्म हो जाती है या सैलरी घर खर्चा चलाने के लिए काफी नहीं है तो आप दूसरे तरीकों से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

Subscribe to updates

क्या महीने के आखिरी में आपकी सैलरी खत्म हो जाती है या सैलरी घर खर्चा चलाने के लिए काफी नहीं है तो आप दूसरे तरीकों से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसलिए लिए आपको एक बार निवेश करना होगा और आपको हर महीने बिना कोई काम किए पैसे मिलत रहेंगे. ये पैसे आपकी सैलरी की तरह ही होंगे और आप आराम से पैसे खर्च कर सकेंगे. अब आपको कि‍सी ऐसे सोर्स को ढूंढना होगा जो बहुत ज्यादा वक्‍त लि‍ए बि‍ना थोड़ी कमाई करा सके. यहां हम आपको कुछ रास्ते बता रहे हैं, जि‍नकी बदौलत आप अपनी नौकरी के साथ कुछ रुपए अलग से कमा सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि लोग सैलरी से ज्यादा भी कमा लेते हैं.

 

MIS

 

MIS का मतलब है मंथली इनकम स्कीम. यह डाक विभाग की एक स्कीम है, जिसमें आप एक बार निवेश करके हर महीना पैसे कमा सकते हैं. इसमें एक ऑटो क्रेडिट फेसिलिटी होती है और इसमें 1500 रुपए से 4.54 लाख रुपए तक निवेश किया जाता है. इसमें किए गए निवेश पर 6.60 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है.म्यूचुअल फंड

 

कुछ म्युचुअल फंड ऐसे भी होते हैं, जिसमें आप हर महीने पैसे कमा सकते हैं. MIS, FD की तरह गारंटी नहीं दी जाती है. लेकिन, आपको अच्छा ब्याज मिलता है. कई बार आपको उम्मीद से ज्यादा भी लाभ हो जाता है. यह बाजार की तेजी पर आधारित होती है.

 

बैंक प्लानकई बैंकों में भी ऐसे प्लान होते हैं, जहां आप एक बार में पैसे निवेश कर देते हैं और आपको हर महीना ब्याज के रुपए में पैसा मिलते हैं. इसमें आपका पैसा सेफ भी रहता है और आपको हर महीना पैसा भी मिलता रहता है.सरकारी बॉन्ड

 

अगर हर महीने इनकम करना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म कैपिटल बॉन्ड सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाते हैं. इस तरह के सरकारी बॉन्ड पर आम तौर पर 7.15 फीसदी ब्याज मिलता है.

 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

 

यह देश के वरिष्ठ जनों के लिए एक विशेष स्कीम है. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल के लिए होती है, जिसके बाद 3 सालों के लिए भी बढ़ाया जा सकता है. इस पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है.l