Thursday, October 17, 2024

राष्ट्रीय

UPSSSC की अहम बैठक आज, इन भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट निकालने पर हो सकता है फैसला

केवल एक मैसेज ग्रुप से अभी जुड़े 94588 77900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर

 एक नजर विज्ञापन की ओर

अग्रवाल स्वीट्स में जाकर एक बार सारी मिठाइयों का सेवन जरूर करें और कुछ प्रतिष्ठानों पर हम नजर डालेंगे जिससे कि आपका मन जी ललचाए

अग्रवाल स्वीट्स का छोला भटूरा नहीं खाया तो क्या खाया एक बार जरूर खाएं और अपने दोस्तों को भी खिलाएं

यह अग्रवाल स्वीट्स नजारा  जो आपके मन को आपके मन को भाए दोबारा स्वच्छता के माध्यम से पूर्ण तरह साफ एवं वातानुकूलित

शुद्ध देसी घी से निर्मित बना घेवर अग्रवाल स्वीट्स में जाकर इसका जरूर सेवन कीजिए और अपने मेहमानों को खिलाकर अपना मान बढ़ाएं

Its yummy and delicious aur mein mithaiyon ka Sevan Karke Agarwal Sweets mein jakar अपना जी ललचाए

पढ़िए पूरी खबर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बुधवार को सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी करने पर फैसला हो सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भर्ती परीक्षा नीति को लेकर होने वाली बैठक स्थागित कर दी गई है।

 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोविड-19 को ध्यान में रखकर भविष्य की योजनाएं तैयार करने में जुट गया है। आयोग के अध्यक्ष सभी सदस्यों और अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक करेंगे। इसमें भर्ती परीक्षाओं को रिजल्ट जारी करने पर विचार किया जाएगा। खासकर युवा कल्याण अधिकारी, कृषि तकनीकी सहायक, सम्मिलित मंडी सेवा, सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2016 द्वितीय, गन्ना पर्यवेक्षक 2016, होम्योपैथिक फार्मासिसट 2019, कनिष्ठ सहायक -2019, कंप्यूटर ऑपरेटर- 2016, कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) 2017, आशुलिपिक 2016, और कनिष्ठ लिपिक 2016 भर्ती परीक्षा रिजल्ट निकालने पर फैसला हो सकता है।इसके अलावा भर्तियों रुकी भर्ती परीक्षा कराने के संबंध में भी विचार-विर्मश किया जा सकता है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोविड-19 को देखते हुए भर्ती परीक्षा कराने के संबंध में कुछ नए प्रयोग पर भी चर्चा कर सकता है। खासकर रुकी परीक्षाएं कैसे कराई जाएं, जिससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आए और युवाओं को नौकरियां मिल सके।