Sunday, November 24, 2024

अंतरराष्ट्रीय

बाइडन ने की यूक्रेन पर रूस के मिसाइल अटैक की निंदा, कहा- कीव को और मदद देंगे

वाशिंगटन। रूस ने यूक्रेन पर सोमवार को कई मिसाइलें दागी। मिसाइल अटैक में यूक्रेन के कई लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इन हमलों के लिए रूस की निंदा की है। बाइडन ने कीव को उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा भी किया है।

बाइडन और जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत

यूक्रेन पर मिसाइल अटैक के बाद बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की। अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, जनवरी 2021 से अमेरिका ने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता में 15 बिलियन अमेरीकी डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता देने का आश्वासन दिया है।

बाइडन ने की रूस की निंदा

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रपति बाइडन ने अपने समकक्ष जेलेंस्की से बातचीत की। उन्होंने राजधानी कीव समेत यूक्रेन पर मिसाइल हमलों को लेकर रूस की निंदा की है। बाइडन ने मूर्खतापूर्ण हमलों में मारे गए लोगों और घायलों के प्रति संवेदना जाहिर की।’ बयान में आगे कहा गया, ‘राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन को उन्नत एयर डिफेंस प्रणाली समेत यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए आवश्यक सहायता लगातार देने का वादा किया है।’