दिव्या प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्या प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl
Home राष्ट्रीय
राष्ट्रीय
एक दिन में अब तक के रेकॉर्ड 55,078 मामले, कोविड-19 से जा चुकी है 35,747 की जान
By तहलका ब्यूरो -July 31, 2020
देश में कोविड-19 के मामले अब चिंताजनक आंकड़ों की तरफ बढ़ रहे हैं। दुनिया में मौतों के मामले में भारत अब 5वें नंबर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में देश में रेकॉर्ड 55,078 मामले सामने आए हैं जिससे इस महामारी के कुल मरीजों की संख्या अब 16 लाख के पार चली गयी है। देश में कोविड 19 से मरने वालों की कुल संख्या 35,747 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 779 लोगों की मौत हुई है। वैसे अच्छी खबर यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 10,57,805 हो गई है। आज सुबह आठ बजे तक के डाटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में 779 की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 35,747 हो गई है। लगातार दूसरे दिन 50,000 से अधिक कोविड-19 मामले सामने आए हैं। देश में आज की तारीख में 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं और उनका इलाज चल रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक 30 जुलाई तक कुल 1,88,32,970 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,42,588 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
पिछले 24 घंटे में (सुबह 8 बजे तक) हुई 779 लोगों की मौतों में 266 की मौत महाराष्ट्र में हुई जबकि तमिलनाडु में 97, कर्नाटक 83, आंध्र प्रदेश 68 और उत्तर प्रदेश में 57 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 46, दिल्ली 29, गुजरात 22, जम्मू-कश्मीर 17, मध्य प्रदेश 14 और राजस्थान और तेलंगाना में 13-13 लोगों की जान गयी है।
ओडिशा में 10, पंजाब में नौ, झारखंड में पांच, बिहार, हरियाणा, मणिपुर और उत्तराखंड में चार-चार, गोवा और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन, असम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और केरल में दो-दो जबकि लद्दाख और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।