Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीय

मानगढ़ धाम राष्ट्रीय स्मारक घोषित, पीएम बोले- लाखों आदिवासियों के नायक थे गोविंद गुरु

नई दिल्ली। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को बड़ा एलान किया। मोदी ने मानगढ़ धाम में स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु की श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही मोदी ने बड़ा एलान करते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर दिया है। मोदी ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ में शामिल हुए। इस दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
मानगढ़ आना हम सभी के लिए सुखद- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में हम सभी का मानगढ़ धाम आना, ये हम सभी के लिए प्रेरक और सुखद है। मानगढ़ धाम जनजातीय वीर-वीरांगनाओं के तप, त्याग, तपस्या और दे​श​भक्ति का प्रतिबिंब है। ये राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की साझी विरासत है।
लाखों आदिवासियों के नायक थे गुरु गोविंद
मोदी ने कहा कि गोविंद गुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी भारत की परंपराओं और आदर्शों के प्रतिनिधि थे। वह किसी रियासत के राजा नहीं थे लेकिन वह लाखों आदिवासियों के नायक थे। अपने जीवन में उन्होंने अपना परिवार खो दिया, लेकिन हौसला कभी नहीं खोया।
नरसंहार अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता की पराकाष्ठा
पीएम ने आगे कहा कि 17 नवंबर 1913 को मानगढ़ में जो नरसंहार हुआ वह अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता की पराकाष्ठा थी। दुनिया को गुलाम बनाने की सोच मानगढ़ की इस पहाड़ी पर अंग्रेजी हुकूमत ने 1500 से ज्यादा लोगों को घेरकर के उन्हें मौत के घाट उतारा था। दुर्भाग्य से आदिवासी समाज के इस बलिदान को इतिहास में जो जगह मिलनी चाहिए वह नहीं मिली। आज देश उस कमी को पूरा कर रहा है। भारत का अतीत, इतिहास, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समाज के बिना पूरा नहीं होता है। हमारी आजादी की लड़ाई का पग-पग, इतिहास का पन्ना-पन्ना आदिवासी वीरता से भरा पड़ा है।