Saturday, October 12, 2024

क्राइम

दिल्ली में न्यूज़ एंकर फांसी के फंदे से लटकी मिली

दिव्या प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्या प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

   एक नजर विज्ञापन की ओर

आइए कॉलेज की फैसिलिटी पर नजर डालेंगे

अब आपके मुजफ्फरनगर में ही है कॉलेज की बिल्डिंग का नजारा तो दिल्ली और चंडीगढ़ में क्यों बच्चा जाए आपका दोबारा

स्वच्छता के माध्यम से कॉलेज में कैंटीन को लेकर कुछ इस तरह इंतजाम है कि मानो की बिल्कुल घर जैसा खाना पीना मिलता है

यह वह हाल है जहां एलएलबी के छात्र वकीलों की तरह अभ्यास करते हैंl

यह पूरी खबर पढ़िए

राज्यवारदिल्ली
दिल्ली में न्यूज़ एंकर फांसी के फंदे से लटकी मिली

देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बाद बेरोज़गारी के साइड इफेक्ट नज़र आने लगे हैं। हर फील्ड से लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है या फिर उनकी सैलरी में कटौती कर दी गई है। काम का बोझ भी बढ़ा दिया गया है, भले ही वर्क फ्रॉम होम ही क्यों न कर रहे हों।
टीवी न्यूज़ एंकर प्रियंका जुनेजा ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस घटना के बाद से पूरी मीडिया इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजन समेत उनके साथी भी समझ ही नहीं पा रहे कि यह सुसाइड क्यों किया गया? क्या वजह थी?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस को प्रियंका जुनेजा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे यह साबित हो सके कि यह आत्महत्या है? अब यह मामला और पेचीदा हो गया है। हालांकि पुलिस ने परिजनों व रिश्तेदारों, दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके का है। यहीं प्रियंका जुनेजा रहा करती थीं, बता दें कि प्रियंका कई चैनल में काम कर चुकी हैं। बताया गया है कि मौजूदा वक्त में वह हरियाणा के एक यूट्यूब चैनल में एंकर थीं। फिलवक्त वह काम और भविष्य को लेकर परेशान थीं। आखिरी एफबी पोस्ट जुनेजा ने मध्य जून में पोस्ट की थी। लॉकडाउन बहुतों को परर्षण कर दिया है, पर आत्महत्य या खुद को नुकसान पहुंचा कोई हल नहीं है। बल्कि इससे परिजनों समेत कइयों को तकलीफ होती है।
शुरुआती जांच में पता चला है प्रियंका अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशान थी। वहीं पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है, दोषियों पर सख्त कार्यवाई का आश्वासन दिया है. वहीं प्रियंका जुनेजा की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्दांजलि अर्पित कर रहे हैं।