दिव्या प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्या प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl
एक नजर विज्ञापन की ओर
R. S TRADERS ADD NIKAT BALAJI CHOWK MUZAFFARNAGAR
Rs traders जहां आपकोmobile
की सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.
address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, आज शॉप बंद है और कल भी लेकिन परसो अर्थात मंडे को इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile.
Kuch products pr nazar dalyengyeee
UBON SW-31 FITGURU3. 0
Airpods awesome life ko banye easy aar smart
Airpod 2 ready stock
Read this news
पंजाब के अमृतसर और तरनतारन में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया। पंजाब की विभिन्न जगहों पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
अकेले तरनतारन जिले में शुक्रवार को सात लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को भी जिले के गांव रटौल में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई।
पीड़ित परिवारों ने भी पुलिस को सूचित किए बिना ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया था। अब उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतकों की पहचान रौनक सिंह (48), जोगिंदर सिंह (50) और सुरजीत सिंह (27) के रूप में हुई थी।
तरनतारन के डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने कहा कि गांव रटौल के किसी भी व्यक्ति ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। अब शिकायत मिली है, कार्रवाई जरूर की जाएगी। उन्होंने बता कि पुलिस ने एक माह में अवैध शराब का कारोबार करने वाले सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
वहीं, डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने कहा कि जांच के लिए एसडीएम रजनीश अरोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें आदेश दिया है कि ग्रामीणों के बयान दर्ज करके रिपोर्ट दें।