दुखदराज्य

नोएडा में एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र में मुश्किन इंटरनेशनल नाम की कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस सहित दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हैं।
हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल सका है।
18 सवारियों से भरी ट्रैवलर बनी आग का गोला, कोई जनहानि नहीं
इससे पहले रविवार दोपहर 12 बजे के करीब नोएडा में 18 सवारियों से भरी ट्रैवलर के इंजन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने बस को किनारे किया और सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। करीब 20 मिनट तक ट्रैवलर आग का गोला बनी रही। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से 20 मिनट में आग को बुझा लिया गया।
इस दौरान अल्प समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है,हालांकि ट्रैवलर पूरी तरह से चल गया। इंजन में तकनीकी खामी की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram