राज्य

बुलंदशहर में अलीगढ़-गाजियाबाद हाइवे पर कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकराए, दस से अध‍िक घायल

बुलंदशहर। प्रदेश में कोहरा कहर बरपा रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के कई ज‍िलों में घना कोहरा छाया हुआ है। तेज धुंध ने सड़कों को अपने आगोश में ले ल‍िया है। ज‍िसके चलते लाइट जलाकर वाहनों को रेंगते हुए चलना पड़ रहा है।
मंगलवार को बुलंदशहर के अरनिया क्षेत्र में अलीगढ़-गाजियाबाद हाइवे पर गांव इशनपुर के निकट दर्जनभर वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वही क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे कराया जा रहा है।

बचाव के लिए निर्देश
-अपर निदेशक ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजा है कि विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करके हादसों को रोका जाए।
-रात्रिकालीन सेवाओं की बसों में साठ प्रतिशत से कम लोड फैक्टर होने पर उन्हें दिन में चलाया जाए।
-हर डिपो में चालक व परिचालकों को छोटे समूहों में बांट कोहरे में सुरक्षित यातायात का पाठ पढ़ाया जाए।
-किसी भी बस स्टेशन पर पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रही बसों से जानकारी लेकर ही आगे जाएं।
-चालक दृश्यता कम होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर पर्याप्त समय के लिए रोक सकते हैं। बस स्टेशनों पर शाम से ही कोहरे से बचने के उपाय एनाउंस किया जाए।
-बसों को खड़ा करने के समय बैक लाइट व पार्किंग लाइट जरूर जलाएं। यात्रियों को बस से उतार करके सड़क पर न जाने दिया जाए।
-बसों में स्टिकर लगाए जाएं कि यात्री कोहरे के कारण बस रोके जाने पर संचालित करने के लिए दबाव न बनाएं।
-हर बस स्टेशन पर रात्रि पाली में सुपरवाइजर की तैनाती हो। जो चालकों से मार्ग की जानकारी व उन्हें आगे के कारण की सूचना दे सके।
-सभी बसों में बैक लाइट, हेड लाइट व साइट इंडीकेटर जरूर लगे हों। इसी तरह सभी बसों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप व आल वेदर बल्ब जरूर लगे हों।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram