शिमला। बागबानी विभाग के तहत धर्मपुर चुनाव क्षेत्र के सिद्धपुर में खुले डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय को बंद करने के बाद सुखविंदर सुक्खू की सरकार ने अब बिजली बोर्ड में इसी तरह की कार्रवाई की है। राज्य बिजली बोर्ड में जयराम सरकार के दौरान खुले 15 डिवीजन या सर्किल अब बंद कर दिए गए हैं।
12 दिसंबर को नई सरकार के निर्देशों के अनुसार या देश किए गए हैं और नए डिवीजन और सर्किल बंद होने के बाद इनका कंट्रोल पुरानी व्यवस्था में ट्रांसफर हो जाएगा। जो कार्यालय बंद किए गए हैं, वे 2022 में ही अप्रैल के बाद खुले हैं। अधिकांश कार्यालय जुलाई और अगस्त महीने में खोले गए थे। इस कार्रवाई के लिए भी नई कैबिनेट का इंतजार नहीं किया गया है, जो दफ्तर डिनोटिफाई किए गए हैं, उनमें इलेक्ट्रिकल डिविजन नेरचौक, इलेक्ट्रिकल डिवीजन शिलाई, इलेक्ट्रिकल डिविजन सराहां सिरमौर, संगड़ाह और सुजानपुर आदि शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चुनाव क्षेत्र से राज्य के तहत थुनाग में खुला डिवीजन भी बंद कर दिया गया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के चुनाव क्षेत्र सुलाह के नागणी में खुला इलेक्ट्रिकल डिविजन भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल डिविजन भावानगर, चंबा के तीसा, हरोली थानाकलां और भोरंज डिवीजऩ को भी बंद कर दिया गया है, जो नए सर्किल बंद हुए हैं, उनमें भवारना और नूरपुर शामिल हैं, जबकि बंजार के बथाहर में खुले इलेक्ट्रिकल सेक्शन को भी डिनोटिफाई कर दिया गया है। इन आदेशों में कहा गया है कि बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर इन सभी कार्यालयों को लेकर एक नया प्रस्ताव जस्टिफिकेशन के साथ बिजली बोर्ड को नए सिरे से पेश करेंगे, इसे फिर नई कैबिनेट में रखा जाएगा।