दुखदराज्यवायरल न्यूज़

खौफनाक: मां ने मोबाइल पर गेम न खेलने के लिए डांटा, तो 10 साल के बच्चे ने कर ली आत्महत्या

sg 

मां ने मोबाइल पर गेप खेलने के लिए जरा सा डांट क्या दिया, दस साल के बच्चे ने मौत को गले लगा लिया। मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है, जहां बच्चे ने यह खौफनाक कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज के चितवापुर में 40 वर्षीय कोमल अपने दस साल के बेटे और 12 साल की बेटी के साथ रहती है। कोमल के पति की मौत हो चुकी है। उसका दस वर्षीय बेटा आरुष दिन भर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था और स्कूल भी नहीं जाता था। घटना वाले दिन भी आरुष फोन पर गेम खेल रहा था, जिस पर मां ने उसे डांटा और फोन छीन लिया।

इसके बाद आरुष अपने कमरे में चला गया और अंदर से बंद कर लिया। काफी देर बाद जब मां ने आरुष को पुकारा तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो आरुष फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में आरुष को उतारा गया, तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक बच्चा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था, जिसके लिए मां ने उसे डांटा था। इसी से नाराज बच्चे ने आत्महत्या कर ली।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram