sg
जयराम ठाकुर बोले, नहीं रुकेगा जिला का विकास
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि मंडी जिला के हितों की रक्षा के लिए वह चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और किसी भी कीमत पर मंडी के विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा। विस चुनावों में भाजपा की हार के बाद पहली शिमला से मंडी पहुंचे जयराम ठाकुर ने मंडी में सर्किट हाउस मंडी के मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने मंडी वासियों का आभार करते हुए कहा कि मंडी ने भाजपा का खुलकर समर्थन किया। मंडी में कार्यकर्ता ही नहीं आम जनता भी चट्टान की तरह खड़ी रही। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी कमी से सरकार नहीं बना सके, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मंडी में सरकार हमारी ही रहेगी।
उन्होंने कहा कि 1993, 2017 और 2022 में हमने नौ सीटें जीती हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी को वर्तमान सरकार नजरंदाज नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने जो साथ दिया है, उसका ऋण वह जिंदगी भर नहीं उतार सकेंगे। पूर्व मंत्री कौल सिंह पर कटाक्ष करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत-बहुत बड़े लोग थे यहां जो कहते थे हम बहुत अनुभवी हैं और वरिष्ठता में हमारी बारी है लेकिन पूर्ण चंद ठाकुर जी ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आगे बढऩे का इस सरकार ने एक भी निर्णय नहीं लिया है। एक माह का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि बल्ह हवाई अड्डे की कई औपचारिक्ताएं उनकी सरकार द्वारा पुरी कर ली गई थी। अब सोशल इंपेक्ट का सर्वे दूसरी एजेंसी से करवाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया किया हवाई अड्डे शेष बची औपचारिक्ताओं को शीघ्र पूरा करवाएं। वहीं, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया। इस अवसर पर सदर के विधायक अनिल शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राकेश जम्वाल, नाचन के विनोद कुमार, बल्ह से इंद्र सिंह गांधी, सरकाघाट से दलीप ठाकुर, द्रंग से पूर्ण चंद, करसोग से दीपराज, धर्मपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे एवं सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, प्रदेश सचिव बिहारी लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, सुमन ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।