राष्ट्रीय

मात्र ₹5000 की EMI पर खरीदे TATA AlTOZ

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

एक नजर विज्ञापन की ओर
शेरे पंजाब आइसक्रीम पार्लर रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर
शेरे पंजाब आइसक्रीम पार्लर शहर की सबसे प्रतिष्ठित दुकान हमारे यहां custard gilas custard Botal Sab tarike flavour mein kaun Mein icecream एवं Shuddh ke Madhyam Mein number Van perfect shop आइए दुकान पर एक बार आए और खाएं सौ बार एक बार सेवा का मौका अवश्य दें, दो कंपनी की ब्रांड सबसे बड़ी आइसक्रीम का आनंद उठाएं havmor AVN Vadilal Pata, पता रुड़की रोड निकट कोतवाली के बराबर में मुजफ्फरनगर proprietor Devendra Singh +919458541696, shaadi party mein bhi order book karne ke liye Sampark Karen.

कुछ आइसक्रीम के प्रोडक्ट पर नजर डालेंगे

Hawmor icecream

Choco block cone

Strawberry cone

Vadilal icecream pure vegetarian

Vadilal mini cone no one

Vadilal jumbo cup

Read this news

मात्र 5,555 रुपये की EMI पर मिल रही है Tata Altroz, कीमत 6 लाख रुपये से भी सस्ती

कोरोना काल में अगर आप अपने या परिवार के लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस महीने अपनी Tata Altroz पर लो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दे रही है। बता दें कि Altroz देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यानी यह कार हादसे के दौरान आपके लिए काफी सुरक्षित साबित होगी। आज हम आपको इस पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा आपको इस कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। डालते हैं एक नजर,कीमत

 

भारतीय बाजार में Tata Altroz की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है।

 

 

क्या है ऑफर?

 

इस महीने टाटा मोटर्स की तरफ से Altroz पर ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। जुलाई महीने में आप Tata Altroz को 5,555 रुपये की सस्ती ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं।डायमेंशन

 

Tata Altroz का ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1523 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2501 मिलीमीटर है।

 

फ्यूल टैंक

 

Tata Altroz में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

 

कितने लोग बैठ सकते हैं?

 

इसमें एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं।इंजन और पावर परफॉर्मेंस

 

Tata Altroz भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ आती है। इनमें पेट्रोल और डीजल शामिल हैं।पेट्रोल: इसके पेट्रोल ट्रिम में पावर के लिए 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है। इसका 1199 सीसी का तीन सिलिंडर वाला इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS की मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डीजल: इसके डीजल ट्रिम में पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है। इसका 1497 सीसी का चार सिलिंडर वाला इंजन 4000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर और 1250-3000 आरपीएम पर 200 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।ब्रेकिं

Tata Altroz के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया hai

सस्पेंशन

Tata Altroz के रियर में ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ डुअल पाथ इंडिपेंडेंट MacPherson Strut सस्पेंशन दिया गया है।