Health tipsवायरल न्यूज़

AMUL MILK: आम बजट से ठीक दो दिन बाद आम जनता को झटका, 3 रुपए बढ़े दूध के दाम

SG

नई दिल्ली। आम बजट के ठी दो दिन बाद आम जनता को बड़ा झटका लगा है। सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है और यह कीमतें तीन फरवरी यानी आज से ही प्रभावी हो जाएंगी। अब दूध के एक लीटर पैकेट के जनता को 54 रुपए चुकाने होंगे, जबकि आधा लीटर पैकेट 27 रुपए में मिलेगा।

अमूल ताजा दो लीटर दूध 108 रुपए, जबकि छह लीटर का पैकेट 324 रुपए में मिलेगा। इसी तरह अमल गोल्ड आधा लीटर दूध का पैकेट 33 रुपए में मिलेगा, जबकि एक लीटर के 66 रुपए चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड छह लीटर का पैकेट अब 396 रुपए में मिलेगा। बता दें कि एक साल में अमृूल ने दूध के दामों में आठ रुपए की बढ़ोतरी की है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram