Sunday, November 24, 2024

Uncategorizedराज्य

मौसम बदला… सोलन अस्पताल में बढ़ी रोगियों की तादाद

SG

सोलन हॉस्पिटल में स्किन ओपीडी को छोडक़र सभी विभागों में लगी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें, सोमवार को 1500 लोगों ने करवाई जांच

सोलन
मौसम बदने के साथ ही रोगियों की संख्या भी बढऩे लगी है। सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोगियों की भारी भीड़ देखने को मिली। अस्पताल खुलते ही रोगियों की लंबी लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई। अस्पताल में चर्म रोग ओपीडी को छोड़ कर सभी विभागों से संबंधित अन्य ओपीडी में भारी संख्या में रोगी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए पहुंचे। जबकि चर्म रोग से संबंधित ओपीडीं विशेषज्ञ के अवकाश पर रहने के कारण बंद रही। मौसम बदलने के साथ साथ वायरल, डिहाईड्रेशन, खांसी, गला खराब रोगों से संबंधित रोगियों की संख्या बढऩे की संभावना रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 1500 रोगी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने क लिए अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की मैडिसन, ऑर्थो, सर्जरी, नेत्र, गायना सहित अन्य विभागों से संबंधित ओपीडी में काफी संख्या में रोगी पहुंचे और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ के मैटरनिटी लीव पर होने के कारण रोगियों को मायूस लौटना पड़ रहा है। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में विभाग के उच्चाधिकारियों का जानकारी उपलब्ध करवाते हुए अतिरिक्त डर्माटॉलोजिस्ट की आवश्यकता जताई है ताकि संबंधित ओपीडी के रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। बता दें कि अस्पताल में एक मात्र स्किन स्पेशलिस्ट है।

 

इसके अलावा अस्पताल में रेडियो लॉजिस्ट, चाइल्ड, स्पेशलिस्ट, एनेस्थीसियालिस्ट, और सर्जन से संबंधित एक एक विशेषज्ञ तैनात है। अब ऐसे में अगर किसी विशेषज्ञ को अवकाश पर जाना पड़े तो रोगियों को बिना स्वास्थ्य सेवाओं के मायूस लौटना स्वभाविक है। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा रिक्त पदों सहित विशेषज्ञों की नियुक्ति हेतु स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र सौंपा हैं और मंत्री द्वारा भी रिक्त पड़े पदों सहित विशेषज्ञों की तैनाती का आश्वासन दिया गया है। बता दे कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में न केवल जिला सोलन बल्कि सिरमौर और शिमला के साथ लगते इलाकों से भी भारी संख्या में रोगी अपना उपचार करवाने के लिए पहुंचते हैं। जिस कारण दिन प्रतिदिन अस्पताल में आने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। (एचडीएम) डा. एसएल वर्मा बोले, मैटरनिटी लीव पर चर्म रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डा. एसएल वर्मा ने सोमवार को चर्म रोग से संबंधित ओपीडी को छोडक़र अन्य सभी ओपीडी सुचारू रूप से चली। चर्म रोग विशेषज्ञ मैटरनिटी लीव पर है। विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्म रोंग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग की गई है ताकि रोगियों को परेशानी न उठानी पड़े।