Saturday, October 12, 2024

वायरल न्यूज़

भारत की सड़कों पर आ रही है Toyota की ‘बेबी फॉर्च्यूनर’, इन पांच वजहों से मचाएगी धमाल

 

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

  एक नजर विज्ञापन की ओर
R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)
BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE
BRABAR GALI ME
Rs traders जहां आपकोmobile

की सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.

address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, आज शॉप बंद है और कल भी लेकिन परसो अर्थात मंडे को इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile.

कुछ अमेजिंग प्रोडक्ट्स पर नजर डालेंगे

UBoN हर वीडियो करती है मोटिवेट क्योंकि हर प्रोडक्ट में है कुछ अच्छा तो जरूर देखिए एक बार वीडियो

कुछ अमेजिंग प्रोडक्ट्स पर नजर डालेंगे

Vingajoy के साथ बनाए देश को आत्मनिर्भर lifestyle  acc. So amazing

Ubon sp – 39 lovely product

Read this news

भारत की सड़कों पर आ रही है Toyota की ‘बेबी फॉर्च्यूनर’, इन पांच वजहों से मचाएगी धमाल
Toyota ने हाल ही में अपनी नई सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर या कॉम्पैक्ट एसयूवी Urban Cruiser को टीज किया था। भारतीय बाजार में यह टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी में दूसरी कार है। कंपनी ने Toyota Urban Cruiser का सिल्हूट टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया था। यह गाड़ी बहुत हद तक मारुति सुजुकी की Vitara Brezza की तरह है। हालांकि, कंपनी की सेल्स टीम इसे ‘Baby’ Fortuner कह कर ब्रांडिंग कर रही है। दरअसल इसका फ्रंट ग्रिल देखने में बिल्कुल Fortuner की तरह है, जिसके कारण इसे Baby-Fortuner कहा जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर इसे मिनी Brezza भी कहा जा रहा है। इसकी बुकिंग 22 अगस्त से शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि जापानी कार निर्माता टोयोटा भारतीय बाजार में किफायती कारों के प्रोडक्शन के लिए सुजुकी के साथ समझौते के तहत काम कर रही है। वहीं, हाई सेगमेंट की कारों के लिए सुजुकी, टोयोटा से तकनीक साझा कर रही है।

Vitara Brezza से होगी सस्ती!

 

रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा अपनी Glanza की तरह इस एसयूवी को 2 से 3 वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कंपनी अपनी Urban Cruiser की शुरुआती कीमत मारुति की Vitara Brezza से कम रखेगी।Vitara Brezza से ज्यादा देगी माइलेज

 

Toyota की Urban Cruiser में ग्राहकों को सुजुकी की SHVS माइल्ड-हाईब्रिड तकनीक मिलेगी। इससे Urban Cruiser के मैनुअल वेरिएंट में Vitara Brezza के मैनुअल की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलेगा। बता दें कि Brezza सड़कों पर 17.03 kmpl का माइलेज देती है।मिलेगी लंबी वारंट

Toyota अपनी इस एसयूवी में 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देगी, जो Vitara Brezza की तुलना में कहीं ज्यादा है।

इंटीरियर में ये होगा खास

रिपोर्ट्स के मुताबिक Urban Cruiser में रिवाइज्ड कैबिन मिलेगा, जिसकी क्वालिटी Vitara Brezza से बेहतर होगी।

कैसा होगा डिजाइन?

वैसे तो Urban Cruiser में ज्यादा तर Vitara Brezza जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे। लेकिन यह कई मायनों में अलग भी होगी। इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और रियर की बैजिंग मिलेगी। हालांकि, इसमें Brezza जैसे ही हेडलैंप, टेल लैंप और अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इस एसयूवी में नया फ्रंट और रियर बंपर मिलेगा

इंजन

इसमें पावर के लिए Vitara Brezza जैसा ही 1.5 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा। Brezza में दिया गया इंजन 104 BHP की मैक्सिमम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।