Friday, November 22, 2024

राजनीतिराज्य

मोदी मर गया… हाय-हाय’ : मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले पर CBI द्वारा कार्यवाही से बौखलाए AAP समर्थक; अभी शिक्षा घोटाला भी लाइन में है

SG

2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से मोदी विरोधियों द्वारा किये जा रहे धरने अथवा प्रदर्शनों में लगने वाले कुछ नारों में एक-सी समानता है। जो इस बात को दर्शाता है कि इन्हें सनातन धर्म और नरेंद्र मोदी से कितनी घृणा है। अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार मुक्त कराने का झंडा बुलंद कर मुफ्त रेवड़ियों का लालच देकर तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जेल भेजने के आश्वासन देने के कारण सत्ता आयी, शीला दीक्षित को जेल तो दूर, उन के कार्यकाल में हुए किसी भी घोटाले की जाँच करवाने की बजाए केजरीवाल सरकार ही घोटालों में लिप्त हो गयी। जिस केजरीवाल सरकार सत्ता से बाहर होगी, तब आश्चर्यचकित करने वाले घोटाले सामने आने तो जनता ही बीजेपी से प्रश्न करेगी कि ‘जब इन घोटालों की जानकारी थी तो तभी क्यों नहीं कार्यवाही की गयी?’ सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया तो मात्र एक झलकी है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। कांग्रेस एक बार को अपना अस्तित्व बचाने में सफल हो सकती है, लेकिन अरविन्द केजरीवाल पार्टी नहीं। 
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया से की जा रही पूछताछ के बीच आप कार्यकर्ताओं की उलजुलूल बयानबाजी जारी है। वीडियो सामने आई है जिसमें आप समर्थक ‘मनीष सिसोदिया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं और साथ में ‘मोदी मर गया, मर गया’ कहकर चिल्ला रहे हैं।

वीडियो में देख सकते हैं कि नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी के पास बस में भरकर कुछ महिला आप समर्थकों को ले जाया जा रहा है जिनमें से एक महिला दरवाजे से निकल निकलकर पहले- ‘मनीष सिसोदिया जिंदाबाद-जिंदाबाद’ चिल्लाती है और उसके बाद ‘मोदी मर गया हाय-हाय’ के नारे लगाती रहती है।

इसके अलावा एक वीडियो आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट की गई है। इस वीडियो में संजय सिंह कई आप समर्थकों के साथ बैठकर ताली पीट रहे हैं और नारा लगाया जा रहा है- अडानी का नौकर कौन है-मोदी है, मोदी है।

आम आदमी पार्टी के कई नेता सुबह से #modifearskejriwal हैशटैग पर ट्वीट करके दावा कर रहे हैं पीएम मोदी दिल्ली के सीएम से डरते हैं इसलिए वह मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाने की कोशिश कर कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि सीबीआई ने उन्हें शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी अपने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।

कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह कुछ कॉन्ग्रेसियों की भी वीडियो सामने आई थी जो चिल्लाते दिखे थे- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इस नारेबाजी के बाद पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया था। माफी माँगने के बाद उन्हें जमानत दी गई थी।